aus vs pak : ऑस्ट्रेलिया को हारने के लिए पाकिस्तान ने रची साजिश
- 356 Views
- rohit singh
- January 23, 2023
- खेल
aus vs pak:
पाकिस्तान की निदा डार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने के बाद क्रीज से हटने का फैसला किया। अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया, लेकिन कमेंटेटर ने कहा कि इसे आउट दिया जाना चाहिए था।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो आमतौर पर नहीं होता है। पाकिस्तान की बल्लेबाज निदा डार ने गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने के बाद क्रीज से हटने का फैसला किया। गेंद उनके स्टंप पर जाकर लगी, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। इसके बाद अंपायर के फैसले पर जमकर बवाल हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी अंपायर और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है।
aus vs pak:
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की इस वजह से ज्यादा हंगामा नहीं हुआ, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हारने पर यह घटना और बड़ा रूप ले सकती थी।
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 235 रन बनाए और कंगारू टीम ने 101 रन से मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान की पारी के 27वें ओवर में निदा डार क्रीज पर थीं और ताहिला मैकग्राथ ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी कर रही थीं। निडा अपने स्टांस पर गेंद का सामना करने के लिए तैयार हो रही थीं और ताहिला ने अपने रनअप में दौड़ना शुरू कर दिया। जैसे ही निदा डार ने गेंदबाज की तरफ देखा तो ताहिला गेंद छोड़ रही थीं। यह देख निदा डार पीछे हट गईं, लेकिन तब तक गेंद ताहिला के हाथ से छूट चुकी थी।
ये भी पढ़े : banda new : मसहूर पहलवान हत्या करवाने की आशंका
aus vs pak odi:
गेंद जाकर स्टंप पर लगी, लेकिन अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस पर हैरानी जताई। हालांकि, निदा डार बल्लेबाजी करती रहीं, पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। मैच के दौरान कमेंटेटर ने कहा कि नियम के अनुसार गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले बल्लेबाज को फैसला करना होता है कि वह गेंद खेलने के लिए तैयार है या नहीं। निदा डार ने गेंद छूटने के बाद हटने का फैसला किया। इसलिए उन्हें आउट दिया जाना चाहिए था। बाद में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी यह दावा किया गया कि निदा डार नियमों के हिसाब से आउट थीं।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- meta: मेटा पर तुर्किये की सख्ती! कंटेंट हटाने से इनकार करने पर लगा भारी जुर्माना
- Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- csk vs dc: IPL से विदाई की तैयारी में धोनी? मैच में दिखा पूरा परिवार, फैंस में हलचल
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह