फेसबुक को लगा इतने बिलियन डॉलर झटका,जाने पूरी वजह?
- 403 Views
- rohit singh
- October 27, 2022
- तकनिकी/ टेक्नोलॉजी बिज़नेस/ व्यापर
फेसबुक की मूल कंपनी मेटा का राजस्व 29.01 बिलियन डॉलर से चार फीसदी गिरकर 27.71 बिलियन डॉलर हो गया है। वहीं जुकरबर्ग ने इस चुनौती से निपटने की बात कही है।
फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने अपनी तीसरी तिमाही में राजस्व में गिरावट दर्ज की है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मेटा के राजस्व में चार फीसदी की गिरावट आई है। अब राजस्व 29 बिलियन डॉलर से घटकर 27.7 बिलियन डॉलर हो गया है। वहीं मेटा ने अपने बयान में कहा कि इससे निपटने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव की योजना बनाई जा रही है।
मेटा ने बताया कि फेसबुक पर माह में सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या सितंबर के अंत में दो प्रतिशत बढ़कर 2.96 अरब हो गई है। वहीं कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 87,314 हो गई, जो एक साल पहले की तुलना में 28 प्रतिशत की वृद्धि है। मेटा ने विज्ञप्ति में कहा कि हम अधिक कुशलता से काम करने के लिए बोर्ड भर में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहे हैं।
आय में यह गिरावट ज्यादातर मेटा के मेटावर्स में भारी निवेश के कारण है। मेटा के वर्चुअल रियलिटी डिवीजन, रियलिटी लैब्स को इस तिमाही में 3.672 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। वहीं सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने तीन बिलियन डॉलर के नुकसान को उचित ठहराते हुए 2023 पर ध्यान देने की बात कही है साथ ही कहा कि मौजूदा माहौल कंपनी को मजबूत बनाने में मदद करेगा।
एक साल पहले मार्ग जुकरबर्ग ने वर्चुअल रियलिटी को बढ़ावा देने के लिए मेटा की स्थापना की थी। लेकिन अब कंपनी के शेयरों की कीमत भी गिर गई है, राजस्व गिर रहा है और मुनाफा घट रहा है। वहीं निवेशकों के लिए भी खतरे की घंटी बज चुकी है। कंपनी पहली तिमाही में कुछ खास राजस्व अर्जित नहीं कर पाई थी। वहीं जुकरबर्ग ने इस चुनौती से निपटने की बात कही है।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत