भारत के हार के पीछे हम भी जिम्मेदार……..
- 168 Views
- rohit singh
- November 11, 2022
- खेल टी-20
भारतीय खिलाड़ियों की बहुत ज्यादा प्रशंसा करने पर आज ये दिन देखना पड़ा। और पुरे देश में एक दुःख मौहाल बना है क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। इस खेल का मजा जब कोई वल्ड कप होता दुगना होता है। इस वर्ष नवम्बर शुरू हुआ आईसीसी टी-20 वल्ड कप का आगाज हुआ था। इस आईसीसी टी-20 वल्ड कप में दो ग्रुपो में टीम बटी थी। ग्रुप ए से दो टीम और दो टीम ग्रुप बी से आईसीसी टी-20वल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थे।
ग्रुप ए से इन इंग्लैंड और नूज़ीलैण्ड ग्रुप बी से भारत और पाकिस्तान टीम सेमीफाइलन में पहुंची थी। कल खेला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया आईसीसी टी -20 वल्ड कप का दूसरा सेमीफाइलन में भारत को बहुत बुरी तरह से हार मिली है। टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजो का खेल आईसीसी टी -20 वल्ड कप सीरीज में एक बच्चो के तरह का खेल पूरी सीरीज में था।
इंडिया vs इंग्लैंड टी-20 वल्ड कप सेमीफइनल : इंडिया टीम को कल के मैच एक शर्मनाक झेलनी पड़ी है। एडिलेड में रोहित शर्मा एंड कंपनी को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर का मुँह देखना पड़ा। इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत की एक बहुत अच्छा काम लेकर तारीफ हो रही है। इंडिया टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत जानबूझकर आउट हो गए कर अपना विकेट अपनी टीम को जीतने के लिए दान दे दिया। दस विकेट से हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दर्शको ने बहुत बड़े सवाल खड़े कर दिए है। साथ ही रोहित शर्मा के कप्तानी का सफर ख़त्म होते दिखग रहा है।
इस बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत जो कल के मैच बलिदान दिया है उसकी तारीफ देश में हो रही है जो उन्होंने धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए दिया था पंत ने इस मैच में 4 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुवात पुरे सीरीज में धीमी रही है। पूरी सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। सेमीफाइलन भारत टीम को पहुंचने बहुत बड़ा हाथ रहा है। भारत ने 20 ओवरों में केवल 168 रन बनाये कोहली और हार्दिक पांड्या के धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए। अपनी टीम का लक्ष्य 168 तक पहुंचाया।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने भारतीय टीम के कोई भी गेंदबाजो की नहीं चली है। इस शर्मनाक हार से भारतीय प्रसंशको के गंदन शर्म से नीचे झुक गई। इस वल्ड कप को लेकर बीसीसीआई को बड़ा बदलाव की जरूत है पूरी टीम मैनेजमेंट में आई वल्ड कप में भरत ऐसी गलती ना कर पाए।
- ' Pakistan
- ' पाकिस्तान
- All-rounder Hardik Pandya
- England
- icc t20 world cup
- India
- India vs England T20 World Cup Semifinal
- Indian players
- New Zealand
- Rishabh Pant
- Rohit Sharma
- Virat Kohli
- आईसीसी टी-20 वल्ड कप
- इंग्लैंड
- इंडिया vs इंग्लैंड टी-20 वल्ड कप सेमीफइनल
- ऋषभ पंत
- ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान बनाया गया है
- नूज़ीलैण्ड
- भारत
- भारतीय खिलाड़ियों
- रोहित शर्मा
- विराट कोहली
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट