भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली वनडे सीरीज में बड़ी हार
- 212 Views
- rohit singh
- December 1, 2022
- खेल
भारत vs न्यूजीलैंड , 3rd वनडे: भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में तीसरा और आखिरी वनडे मैच भी बारिश के कारण बेनतीजा रहा और भारतीय टीम ने इसी के साथ ही न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ वनडे सीरीज 0-1 से हर गई। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद हेमिल्टन में दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण खेला नहीं गया और अब तीसरे वनडे मैच का भी बारिश के कारण ये भी मैच को रद्द कर दिया गया है।
बारिश के कारण बुधवार को क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला तीसरा और अंतिम वनडे मैच को रद्द करना पड़ गया है। जिसमें मेजबान टीम ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवरों में एक विकेट पर 104 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई जिसके कारण मैच का नतीजा नहीं निकल पाया है।
ये भी पढ़े:-चोरो ने किया करोडो की चोरी फिर भी पुलिस नहीं पकड़ पाई…….
बारिश के कारण मैच रुकने से पहले तक डेवोन कॉनवे 38 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि कप्तान केन विलियमसन ने खाता भी नहीं खोला था। न्यूजीलैंड ने फिन एलेन (57 रन) के रूप में एकमात्र विकेट गवाया दिया था। DLS के हिसाब से न्यूजीलैंड की टीम भारत की टीम से 50 रन आगे चल रही थी। लेकिन मैच को पूरा करने के लिए कम से कम 20 ओवर का खेल होना जरूरी था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय पारी 47.3 ओवरों में 219 रन आलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड की टीम हेमिल्टन में शुरुआती वनडे में सात विकेट की जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया था। हेमिल्टन में ही दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इससे पहले वॉशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय (51) पारी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की 49 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड को भारत ने जीत के लिए 220 रन दिए।
- 2nd ODI rain
- 3rd ODI
- 3rd वनडे
- batsman Shreyas Iyer
- India lost ODI series
- India vs New Zealand
- New Zealand won by seven wickets
- Rohit Sharma
- Virat Kohli
- Washington Sundar
- दूसरा वनडे मैच बारिश
- बल्लेबाज श्रेयस अय्यर
- भारत vs नूज़ीलैण्ड
- रोहित शर्मा
- वनडे सीरीज हारा भारत
- विराट कोहली
- वॉशिंगटन सुंदर
- सात विकेट की जीता नूज़ीलैण्ड
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत