भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली खतरनाक हार……….
- 251 Views
- rohit singh
- December 18, 2022
- खेल
IND-W vs AUS-W 4th T20: टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 188 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी। ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन यह काफी नहीं था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। आज सीरीज का चौथा मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 188 रन बनाए थे।
जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी। ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारियां भी टीम इंडिया के काम नहीं आ सकीं। सात रन से यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पांचवां और आखिरी टी20 20 दिसंबर को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन रन रेट बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठीं। मंधाना को एश्ले गार्डनर ने बेथ मूनी के हाथों कैच कराया। मंधाना ने 10 गेंदों में तीन चौके की मदद से 16 रन की पारी खेली।शेफाली वर्मा 16 गेंदों में चार चौके की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें डार्सी ब्राउन ने एलिस पेरी के हाथों कैच कराया। भारत को तीसरा झटका सातवें ओवर में लगा। एलाना किंग ने जेमिमा रॉड्रिग्स को डार्सी ब्राउन के हाथों कैच कराया। जेमिमा 11 गेंदों में आठ रन बना सकीं।
ये भी पढ़े:-बाँदा : सोते समय गला काट कर हत्या……….
कप्तान हरमनप्रीत कौर 15वें ओवर में आउट हुईं। उन्हें एलाना किंग ने डार्सी ब्राउन के हाथों कैच कराया। हरमन ने 30 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, देविका वैद्य 18वें ओवर में आउट हुईं। उन्हें एश्ले गार्डनर ने बेथ मूनी के हाथों कैच कराया। देविका ने 26 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए।
आखिरी दो ओवर में भारत को 38 रन की जरूरत थी। तब ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा क्रीज पर थीं। 19वें ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 18 रन बटोरे। इस ओवर में ऋचा ने दो छक्के और एक चौका जड़ा। वहीं, 20वें ओवर में भारत को 20 रन चाहिए थे, जबकि टीम 12 रन ही बना सकी। ऋचा घोष 19 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, दीप्ति आठ गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर लगा। दीप्ति शर्मा ने बेथ मूनी को शेफाली वर्मा के हाथों कैच कराया। मूनी आठ गेंदों में दो रन बना सकीं। इसके बाद ताहिला मैक्ग्रा भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 10 गेंदों में नौ रन बनाकर राधा यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। कप्तान एलिसा हीली 21 गेंदों में 30 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके जड़े। छठे ओवर में दीप्ति की गेंद पर पुल करने के चक्कर में हीली चोट लगा बैठीं।
ये भी पढ़े:-बिग बॉस के घर में अब नहीं बची रौनकता…………
इसके बाद मैदान में फीजियो को बुलाया गया। छठे ओवर के बाद हीली वापस पवेलियन लौट गईं और एश्ले गार्डनर मैदान पर आईं। तीसरे विकेट के लिए एलिस पेरी ने गार्डनर के साथ 94 रन की साझेदारी निभाई। गार्डनर 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुईं।एलिस पेरी 42 गेंदों में 72 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, ग्रेस हैरिस 12 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट झटके, जबकि राधा यादव को एक विकेट मिला।
भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला था। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब सीरीज अपने नाम कर चुकी है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीता था। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सुपरओवर में हराया। तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से अपने नाम किया था।
- "Ind w vs aus w t20
- cricket news in hindi
- ind w vs aus w t20 2022
- ind w vs aus w t20 live score
- ind w vs aus w t20 scorecard
- ind w vs aus w t20 scorecard 2022
- india versus australia 4th t20 match result
- india versus australia 4th t20 match score
- india w vs australia w live
- india w vs australia w t20 4th match scorecard
- india w vs australia w t20 live score
- Latest Cricket News Update
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट