banda: बैंक को लूटने पहुंचे सात बदमाशों में चली गोली
- 788 Views
- rohit singh
- May 30, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
baink lutere banda:
आर्यावर्त बैंक को लूटने पहुंचे सात बदमाशों में से पुलिस ने मुठभेड़ में चार को दबोच लिया है। इनमें से तीन के पैर में गोली लगी है, जबकि तीन फरार हो गए। घटना सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। बदमाशों ने असलहों के बल पर बैंक मैनेजर व अन्य स्टाफ को गिरफ्त में लेने का प्रयास किया, लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने एक बदमाश को दबोच लिया।
banda news
इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ की।बिसंडा के ग्राम कोर्रही में आर्यावर्त बैंक शाखा के मैनेजर अतर्रा निवासी अरुण साहू, कैशियर सचिन देव और फील्ड अफसर आशीष कश्यप सोमवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब बैंक बंद करा रहे थे। मैनेजर समेत सभी लोग कार में बैठे थे।
banda news today
बैंक का चतुर्थ श्रेणी कर्मी कोर्रही गांव निवासी धर्मपाल पांडे बैंक के चैनल पर ताला लगा रहा था। तभी असलहों से लैस सात बदमाश वहां पहुंचे। इनमें से एक ने एक नाली बंदूक मैनेजर की कनपटी पर लगा दी।मैनेजर का पर्स छीनकर उसमें रखी लॉकर की चाबी निकाल कर बैंक की ओर बढ़े। इस बीच धर्मपाल ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश ॉपर रस्सी फेंक दी, जिसमें वह उलझ गया। तब तक बैंक कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
banda pin code
इस बीच ग्रामीण दौड़े तो बदमाश भाग खड़े हुए। सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया।एसपी अभिनंदन की अगुवाई में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई। एसपी ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे कोर्रही गांव के बाहर ही बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया।
banda temperature:
तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले। बताया कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से तीन असलहा मिले हैं। बताया कि मौके से फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
- नीतेश कुमार महावर (21) निवासी ग्राम डीड वाना थाना लालसोठ जनपद दौसा, राजस्थान, सूरज कुमार महावर (21) महावर निवासी लाल सोठ, भगवानवा उर्फ हेमचंद (25) निवासी ग्राम कैरी थाना बिसंडा और राकेश मीणा निवासी रिद्धि सिद्धि, थड़ी के पास प्लॉट नंबर 18, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर राजस्थान शामिल हैं।
- अनवर निवासी फतेहपुर मशवानी थाना कोतवाली फतेहपुर, सलमान उर्फ सद्दाम निवासी ग्राम चिल्ला ललौली और इमरान निवासी हरदौली बबेरू शामिल हैं।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट