banda news: दवा ले रहे मरीज के पर्स से की 4000 की चोरी ,जाँच पड़ताल में लगी पुलिस
- 151 Views
- rohit singh
- April 30, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
यह घटना हरदोई मेडिकल काॅलेज की है जहाँ मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवा ले रहे मरीज की जेब से पर्स चोरी हो गया।जिसकी वजह से पीड़ित अपनी दवाएं भी नहीं खरीद सका। बताया गया है कि पीड़ित के पर्स में पैसे के साथ-साथ पेन कार्ड , आधार कार्ड और एटीएम भी था। युवक दवा लेने के लिए जन औषधि केंद्र की लाइन में खड़ा था। और उसी समय किसी ने उसका पर्स चोरी कर लिया।
बताया जा रहा है की गुरुवार को कोतवाली देहात के पूराबहादुर निवासी रामजीत के पेट में पथरी है। जिस कारण से वह जिला अस्पताल में खुद का इलाज करवाने गया था। जहाँ डॉक्टरों ने देखने के बाद उसके लिए दवा लिखी। जिसको लेने के लिए वह मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवा लेने गया था।
रामजीत ने बताया कि दवा तीन प्रकार की थी। इसमें से एक दवा तो काउंटर पर ही मिल गई। लेकिन जो दो प्रकार की दवाएं थीं वो वह पर नहीं मिली। काउंटर में बताया गया की दवा यहाँ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मिलेगी। इस कारण से वह मरीजों की लाइन में खड़ा हुआ था। और इसी दौरान उसकी जेब में रखा पर्स किसी ने चोरी कर लिया।
मरीज रामजीत के बताने के अनुसार पर्स में 4290 रुपये, पेन कार्ड, आधार कार्ड और एटीएम भी रखा हुआ था। जब पर्स चोरी हो गया तो इसका पता लगते ही वहां लगी भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। रामजीत ने बताया कि वह दवाइयों को लेने के लिए रुपये लाया था, पर्स चोरी होने से वह दवाई भी नहीं खरीद पाया।
इसके बाद वह इमरजेंसी वार्ड में गया, जहाँ पर उसने वहां रो-रोकर अपनी सारी बात बताई। उसकी बात को सुनने के बाद उसको इंजेक्शन लगाया गया और दवाएं भी दी गई। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया अभी तक चोरी करने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस चोर की तलाश में लगी है।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत