केजरीवाल ने RBI को दी सलाह, भारतीय नोटो पर गांधी जी के साथ साथ हो लक्ष्मी – गणेश की फोटो
- 328 Views
- rohit singh
- October 28, 2022
- चुनाव देश प्रदेश न्यूज़
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव से पहले हिंदुत्व कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का फोटो भी लगाने की मांग कर रहे है। केजरीवाल के इस बयान का राजस्थान करणी सेना ने समर्थन किया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मुद्रा पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का फोटो लगाने की मांग मोदी सरकार के सामने रखी है। इसके बाद से केजरीवाल के बयान पर अलग-अलग प्रकिया आनी शुरू हो गई हैं। ऐसे में राजस्थान करणी सेना ने सीएम केजरीवाल का समर्थन कर रहे है।
राजस्थान की राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मां लक्ष्मी और प्रथम पूज्य भगवान गणेश का फोटो भारतीय मुद्रा पर छापने की बात कही है,इस बात प्रशंसा करनी चाहिए है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह हम सभी के लिए सम्मान और एक गौरव की बात होगी हम लोगो के लिए। सीएम अरविंद केजरीवाल कहा कि माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो भारतीय मुद्रा पर होनी चाहिए।राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना आगे कहा कि केजरीवाल की इस मांग का जो लोग विरोध कर रहे हैं। उन लोगो को यह पता होना चाहिए कि मां लक्ष्मी खुद अपने आप में मुद्रा का प्रतीक हैं। महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि किसी को ऐसा लग रहा है कि मां लक्ष्मी का फोटो लगाने से किसी पार्टी या नेता को इसका फायदा मिलेगा तो यह गलत है।
महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि अगर इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम कंट्री में उनकी सरकारी मुद्रा पर भगवान गणेश और लक्ष्मी का फोटो हो सकती है तो फिर हमारे हिंदुस्तान में क्यूं नहीं हो सकती है ? इसके साथ ही महिपाल सिंह मकराना ने कहा, आज केजरीवाल ने शिवाजी का फोटो भी भारतीय मुद्रा पर होने और कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि बाबा भीम रॉव अंबेडकर का फोटो भारतीय मुद्रा पर होने की बात कही तो ऐसी स्थिति में करणी सेना भी यह मांग करती है
ये भी पढ़े:-बाँदा खबर :- नवजात बच्चे की मौत से अस्पताल में मचा सन्नाटा ?…….
कि सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद और हर उस भारतीय की फोटो हर एक मुद्रा पर होनी चाहिए। जिन्होंने इस देश को आजाद करने के लिए लड़ाई लड़ी है। लेकिन अगर शिवाजी या बाबा भीम रॉव अंबेडकर की फोटो भारतीय मुद्रा पर होने की मांग कर रहे है। तो ऐसे में करणी सेना महाराणा प्रताप और अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के भी फोटो को भारतीय मुद्रा में स्थान मिलना चाहिए।
महिपाल सिंह मकराना ने कहा, गांधी ने अहिंसात्मक रास्ते से देश को आजाद करवाया तो वहीं महाराणा प्रताप ने मुगलों और आतताइयों से देश के स्वाभिमान को बचाने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया। महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान, जिन्हें इतिहास में जितना सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल सका। अगर इन दोनों महापुरुषों का स्थान भारतीय मुद्रा पर होगा तो उनको पूरा सम्मान मिलेगा।
Source:Asian News International
- Cm arvind kejriwal
- gujarat elections
- hindutva card
- indian currency and kejriwal
- Jaipur Hindi Samachar
- jaipur news
- Jaipur News in Hindi
- kejriwal and rajasthan karni sena
- kejriwal note
- Latest Jaipur News in Hindi
- lord ganesh and goddess lakshmi
- photo of lakshmi-ganesh with gandhi on the note
- politics news
- rajasthan news
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट