wpl : महिला प्रीमियर लीग में ये टीम रचने जा रही इतिहास
- 224 Views
- rohit singh
- March 5, 2023
- आईपीएल क्रिकेट खेल
ipl live score:
चार मार्च से आईपीएल (ipl) का आगाज हो चूका है। यानि शनिवार को मुंबई इंडियंस(mumbai indians) ने अपना जीत के साथ आगाज कर चुकी है। मुंबई इंडियंस(mumbai indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। गुजरात की टीम को जबर-जस्त मात दिया है। mumbai indians players की मेहनत रंग लाई।
महिला प्रीमियर लीग (wpl) का महासंगम की शुरुवात हो गई है। रविवार यानि आज इस महासंगम के दो मैच होने वाले है। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। यह मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों टीमें मजबूत हैं। आरसीबी के पास कई स्टार प्लेयर्स हैं तो दिल्ली की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं जो पांच बार विश्व कप जीत चुकी हैं।
ipl:
महिला प्रीमियर लीग (wpl) का आगाज हो चुका है। शनिवार को पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स पर धमाकेदार जीत हासिल की। अब रविवार को इस लीग का पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। यह मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों टीमें मजबूत हैं। आरसीबी के पास कई स्टार प्लेयर्स हैं तो दिल्ली की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं जो पांच बार विश्व कप जीत चुकी हैं।
हालांकि, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने आरसीबी की टीम का पलड़ा भारी है। लैनिंग की अगुआई में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 विश्व कप का खिताब भी जीता था। वहीं, आरसीबी की कप्तानी भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथों में है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, डेन वैन नीकर्क/हीथर नाइट, दिशा कासत, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, प्रीति बोस/सहाना पवार, रेणुका ठाकुर, कोमल जंजाड़।
ये भी पढ़े : अमेरिका में शिक्षा और सुरक्षा की जरूत नहीं राष्ट्रपति
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, जसिया अख्तर, जेमिमा रॉड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजाने कैप, एलिस कैप्सी/एल हैरिस, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव।
ipl women:
आज यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स की टीमें होंगी आमने-सामनेमहिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रविवार को दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यूपी की कप्तानी एलिसा हीली कर रही हैं तो गुजरात की कप्तानी की जिम्मेदारी बेथ मूनी के कंधों पर है। दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं। इस मैच में यूपी की टीम जीत की दावेदार नजर आ रही है। यूपी के पास विदेशी खिलाड़ियों में हीली के साथ सोफी एक्लेस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रैस हैरिस जैसी अच्छी खिलाड़ी हैं। उनके पास दीप्ति शर्मा भी हैं जो मैच का रुख बदल सकती हैं। वहीं, गुजरात की टीम सोफिया, एश्ले गार्डनर जबकि स्नेह राणा, हरलीन दोओल पर निर्भर रह सकती है।
शनिवार को गुजरात को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने इस मैच में कई गलतियां कीं। फील्डिंग में टीम का प्रदर्शन लचर रहा था। कई कैच छूट और मिस-फील्डिंग भी हुई। ऐसे में रविवार को टीम को मजबूती से प्रदर्शन करना होगा। मुंबई के खिलाफ कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हर्ट हुई थीं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वह खेलती हैं या नहीं। अगर वह नहीं खेलीं तो गुजरात के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। ऐसे में स्नेह राणा को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा/शबनम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस/एल बेल, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी।
गुजरात जाएंट्स: किम गर्थ/बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सोफिया डंकले/एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट