virat kohli anushka sharma : विराट कोहली के पत्नी को कोर्ट से खली हाथ वापस आना पड़ा
- 545 Views
- rohit singh
- April 3, 2023
- बॉलीवुड मनोरंजक
anushka sharma movies:
आप मशहूर खिलाडी विराट कोहली को जानते ही होंगे और विराट की शादी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से हुई है। आज हम अनुष्का शर्मा के बारे में बात करने जा रहे है। अनुष्का शर्मा को बॉम्बे हाईकोर्ट एक बार फिर से मुश्किलें बढाती चली जा रही है।
अब एक बार फिर अनुष्का का नाम सेल्स टैक्स नोटिस 2012-13 और 2013-14 के बीच के एक मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इससे निपटने के लिए अनुष्का ने सेल्स टैक्स नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एमवीएटी अधिनियम के तहत कुल चार याचिकाएं दर्ज की थी।
bombay high court:
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी और विराट की वायरल वीडियो को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपने अभिनय से भी फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है। अब एक बार फिर अनुष्का का नाम सेल्स टैक्स नोटिस 2012-13 और 2013-14 के बीच के एक मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इससे निपटने के लिए अनुष्का ने सेल्स टैक्स नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एमवीएटी अधिनियम के तहत कुल चार याचिकाएं दर्ज की थी, लेकिन अभी तक इस मामले में अनुष्का शर्मा को कोर्ट की तरफ से कोई राहत नहीं मिली है।
bombay high court judgement pdf:
अनुष्का की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द करते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र वैल्यू एडेड टैक्स अधिनियम पर फैसले के विरोध में जाकर अपील कर सकती हैं। कोर्ट ने अनुष्का को किसी भी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया है। इस फैसले को जस्टिस नितिन जामदार और अभय आहूजा की बेंच ने सुनाया है, जिसमें अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के विवादित याचिका को पूरी तरह से कोर्ट ने खारिज कर दिया गया है।
anushka sharma wedding:
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साल 2012-13 और 2013-14 में महाराष्ट्र वैल्यू एडेड टैक्स अधिनियम के तहत मझगांव सेल्स टैक्स डिप्टी के आदेशों पर विवाद करते हुए बॉम्बे उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसमें इन टैक्स आदेशों को चुनौती दी गई थी। अनुष्का ने इस कानून के तहत चार याचिकाएं दायर की थी,
sales tax:
जिसे एक बार फिर कोर्ट ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।महाराष्ट्र सरकार ने अनुष्का से 12.3 करोड़ रुपये की कमाई पर 1.2 करोड़ रुपये का टैक्स लगाने का आदेश दिया था। वहीं, साल 2013-14 में अनुष्का पर 17 करोड़ रुपये की कमाई पर 1.6 करोड़ रुपये का टैक्स लगाया गया था। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि यह टैक्स परफॉर्मेंस और विज्ञापनों से जुड़ा था।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
- Monalisa:फिल्में कम, विवाद ज्यादा! मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर उठे सवाल
- rr vs csk:धोनी की रणनीति या मजबूरी? जानें क्यों बदल रहा है उनका बल्लेबाजी क्रम