us china news : चाइना ने चली अमेरिका के खिलाफ एक नाप काम चाल
- 414 Views
- rohit singh
- February 4, 2023
- विदेश
us china news:
अमेरिका में दिखने के बाद अब लैटिन अमेरिका में भी चाइनीज जासूसी गुब्बारा दिखाई दिये है। शुक्रवार रात को पेंटागन ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। us china news की बड़ी अपडेट है की पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा है कि हमें रिपोर्ट मिली है कि लैटिन अमेरिका के आसमान में एक गुब्बारा दिखाई दिया है। हम मानकर चल रहे हैं कि यह दूसरा चाइनीज जासूसी गुब्बारा है। बता दें कि एक चीनी जासूसी गुब्बारा अमेरिका के हवाई क्षेत्र में भी मौजूद है और अभी कुछ दिन इसके अमेरिकी हवाई क्षेत्र में ही मौजूद रहने की आशंका है।
us china trade talks:
पेंटागन इस पर नजर रखे हुए है। चीनी जासूसी गुब्बारा ऐसे समय अमेरिकी आसमान में दिखाई दिया है, जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन china का दौरा करने वाले थे। अब जासूसी गुब्बारे से नाराज अमेरिका ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन का china दौरा रद्द कर दिया है। साथ ही चीनी गुब्बारे को देखते हुए अमेरिका ने सभी संवेदनशील डाटा को सुरक्षित कर लिया है।
chinese balloon popping game:
बुधवार को यह चीनी जासूसी गुब्बारा अमेरिका के मोंटाना इलाके के ऊपर देखा गया था। गौरतलब है कि इस इलाके में अमेरिका एयरफोर्स का बेस मौजूद है, जहां न्यूक्लियर मिसाइलें भी तैनात हैं। यह जासूसी गुब्बारा तीन बसों के बराबर आकार का है और नागरिक हवाई उडानों की सीमा से ऊपर उड़ रहा है। पेंटागन ने कहा है कि नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड इस गुब्बारे को ट्रैक कर रही है। पेंटागन ने कहा है कि यह गुब्बारा फिलहाल जमीन पर रहने वाले लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है। नीचे रह रहे लोगों को परेशानी ना हो, इसलिए इस चीनी गुब्बारे को नीचे नहीं गिराया जा रहा है।
ये भी पढ़े : पचास लाख रुपये के लिए घर का मौहाल बदल गया
chinese balloon flowers:
ये china का एक नया chinese balloon flowers प्लान है पेंटागन ने बताया कि यह गुब्बारा चीन से अलास्का के पास अलेउतियन आईलैंड आया था। यहां से उत्तर पश्चिम कनाडा होते हुए यह मोंटाना शहर पहुंचा है। चीन ने इसे लेकर कहा है chinese balloon popping game नहीं है यह गुब्बारा रास्ता भटक गया था। चीन ने इस मुद्दे पर शांति बरतने की अपील की है। अमेरिकी राष्ट्रपति की चीन यात्रा रद्द होने पर चीन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि अमेरिका के ऐसे मुद्दों पर रवैया बदलना चाहिए।
पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा है कि हमें रिपोर्ट मिली है कि लैटिन अमेरिका के आसमान में एक गुब्बारा दिखाई दिया है। हम मानकर चल रहे हैं कि यह दूसरा चाइनीज जासूसी गुब्बारा है।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Monalisa:फिल्में कम, विवाद ज्यादा! मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर उठे सवाल
- rr vs csk:धोनी की रणनीति या मजबूरी? जानें क्यों बदल रहा है उनका बल्लेबाजी क्रम
- Salman khan:एटली संग सलमान की बड़ी फिल्म पर लगी रोक, बजट बना वजह!
- पति के सपनों को तोड़ा: खाटू श्याम के दर्शन से पहले ही प्रगति ने रची हत्या की साजिश
- RR vs KKR:केकेआर की पहली जीत, राजस्थान लगातार दूसरी हार के साथ फिसला