बनारस जिले के भदोही के दुर्गा पंडाल के अंदर मचा हाहाकार?
- 263 Views
- rohit singh
- October 3, 2022
- Uncategorized उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़
उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के भदोही क्षेत्र के औराई कोतवाली से कुछ दूर स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार को करीब रात आठ बजे आरती के दौरान आग लग गई। हादसे में एक बालक अंकुश सोनी (12) व महिला जयादेवी (45) समेत पांच लोगो की मौके पर मौत हो गई और 64 से अधिक लोग आग से झुलस गए। झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे ज्यादातर हैं। इन्हें सीएचसी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यहां से 37 लोगों को बनारस के लिए रेफर कर दिया गया। इनमें से 20 लोगो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार मौके पर बचाव कार्य की निगरानी करते और जरूरी निर्देश देते रहे। बाद में एडीजी जोन रामकुमार और विंध्याचल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र भी पहुंचे। डीएम के मुताबिक, आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल टीम ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। 150 से अधिक लोग मौजूद थे।
औराई-भदोही मार्ग पर स्थित दुर्गा पंडाल काफी आकर्षक ढंग से सजा गया था। रविवार शाम 150 से अधिक महिला-पुरुष यहां आरती में शामिल होकर जयकारे लगा रहे थे।दुर्गा पंडाल में डिजिटल शो भी चल रहा था। उसी दौरान दुर्गा पंडाल में बनी गुफा में आग लग गई और तेजी से फैलने लगी।आग लगते ही लोगो को बचने की मदद के लिए बड़ी संख्या में गांव के लोग भी पहुंच गए। आग से घायलों लोगो को अस्पताल पहुंचाने के लिए 52 एंबुलेंस लगाई थी। मृतक अंकुश गांव जेठूपुर औराई का रहने वाला थाबनारस में मंडलीय अस्पताल लाते वक्त 45 वर्षीय महिला जयादेवी की मौत हुई।
ये भी पढ़े:-कानपुर के कोरथा गॉव में एक साथ आज जलेंगीं 26 चिताएं?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो अन्य मृतकों में युवती और एक साल का बच्चा है।हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी बनाई गई है। टीम में अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाईडिल और फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल हैं। घटना के कारण और लापरवाही के आरोपों की जांच होगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रामकुमार, एडीजी जोन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से हादसे के बारे में जानकारी ली और झुलसे लोगों के बेहतर इलाज का प्रबंध करने के लिए आदेश भी दिया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए।
अपनों को ढूंढती दिखीं आंखें
घर से दुर्गा पूजा देखने की बात कहकर निकले जो बच्चे, बच्चियां या फिर परिजन घर नहीं पहुंचे थे। उनके परिवार के लोग घटनास्थल पर अपनों को ढूंढ़ते दिखे। कभी इस हॉस्पिटल तो कभी उस हॉस्पिटल में पहुंच कर अपनों के बारे में जानने का प्रयास करते और हर किसी से उनके बारे में पूछते दिखे।कोई एंबुलेंस आता तो तपाक से उसमें झांककर देखते, कहीं उसमें उनके परिवार का कोई सदस्य तो नहीं है।
तीन घंटे तक हर तरफ चीख-पुकार और भगदड़ मची रही
औराई के नरथुआं स्थित दुर्गा पंडाल में भीषण आग से तीन घंटे तक चीख-पुकार और भगदड़ की स्थिति बनी रही। दुर्गा पंडाल से लेकर सीएचसी और निजी अस्पताल तक हर कोई भाग दौड़ लगाता रहा। झुलसे बच्चों और महिलाओं की स्थिति भीषण अग्निकांड की भयावहता को दर्शा रही थी।
औराई के दुर्गा पूजा पंडाल की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। शाम करीब आठ बजे जैसे आग लगी तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया। करीब 20 मिनट बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर भदोही और ज्ञानुपर से भी दमकल की गाड़ियां पहुंची। इधर आग से झुलसे बच्चों और महिलाओं को अस्पताल ले जाने का दौर शुरू रहा।
Source:Asian News International
writer:- जन साथी मिडिया हॉउस
- ADG Zone Ramkumar
- all hindi in news
- Bhadohi
- Breaking News in Hindi
- Chief Minister Yogi Adityanath
- DM Gaurang Rathi
- Durga pandal of Banaras
- Durga Puja pandal
- fire broke out during aarti
- fire in Durga Puja pandal
- google news in hindi
- google samach
- Hindi news
- Hindi Samachar
- latest breaking news in hindi
- Latest News in Hindi
- news headlines in hindi
- news in hindi
- SP Dr. Anil Kumar
- today breaking news in hindi
- top news in hindi
- Uttar Pradesh
- Vindhyachal Commissioner Yogeshwar Ram Mishra
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट