कांग्रेस पार्टी के अंदर मचा घमासान,कई बड़े नेता एक दूसरे के खिलाफ
- 152 Views
- rohit singh
- November 27, 2022
- देश प्रदेश न्यूज़
जंहा एक बार फिर से कांग्रेस को पटरी में लेन के लिए भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट की कदमताल को देखते हुए अशोक गहलोत ने जोरदार हमला बोला दिया है। अशोक गहलोत कहा कि सचिन पायलट सीएम कैसे बन सकते हैं? उनके पास तो एक भी विधायकों तक का समर्थन नहीं है। सचिन पायलट को कोई भी स्वीकार नहीं करने वाला।राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति नई करवट लेने को तैयार है। अगले महीने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करने वाली है।
सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदमताल कर रहे हैं। राजस्थान में हर दूसरे दिन कोई न कोई पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर देता है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पायलट ने गद्दारी की है। वह मुख्यमंत्री नहीं बनाए जा सकते। उन्हें तो दस विधायकों तक का समर्थन नहीं है। उन्हें कोई स्वीकार नहीं करेगा।
गहलोत का यह बयान गुरुवार को सामने आया। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पायलट की सीएम की कुर्सी पर दावेदारी पर खुलकर बात रखी है। गहलोत ने कहा कि पायलट गद्दारी कर चुके हैं। इसे मैंने और हमारे विधायकों ने भुगता है।
हमें 34 दिन होटलों में रहना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान भी इसमें शामिल थे। सीएम के सवाल पर गहलोत ने कहा कि हाइकमान की ओर से मुझे कोई संकेत नहीं है। मैं हाईकमान के साथ हूं। पायलट को कोई स्वीकार नहीं करेगा।
ये भी पढ़े:-बबेरू की बाजार मे लुटता किसान?
टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पायलट ने कहा कि हाईकमान राजस्थान के साथ न्याय करेगा। अजय माकन औऱ हाईकमान को मैं अपनी दिल की बात बता चुका हूं। राजस्थान में सरकार आना जरूरी है। मैं तीन बार सीएम रह चुका हूं। मेरे लिए सीएम बने रहना जरूरी नहीं है। आप सर्वे करवा लीजिए। मेरे मुख्यमंत्री से सरकार बन सकती है तो मुझे इस कुर्सी पर रहा चाहिए। अगर दूसरे चेहरे से सरकार बन सकती है तो उसे जिम्मेदारी दीजिए। अशोक गहलोत ने कहा कि मतभेद होना आम है।
25 सितंबर को यहां बगावत नहीं हुई थई। 2019 में बगावत हुई थी। 34 दिन होटलों में रहे थे। 25 सितंबर को 90 लोग इकट्ठे हुए थे। यह वे लोग थे, जिन्होंने सरकार बचाने में सहयोग किया था। सरकार तो तब भी नहीं बच सकती थी। बिना हाईकमान के कोई सीएम सरकार बचा ही नहीं सकता था। गद्दार किए हुए व्यक्ति को सीएम के तौर पर कैसे स्वीकार किया जा सकता है।
गहलोत ने कहा कि 25 सितंबर की मीटिंग से पहले बात फैलाई गई कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। पायलट ने खुद ऐसा व्यवहार किया कि वे सीएम बनने वाले हैं। उन्होंने कई विधायकों को फोन किए कि पर्यवेक्षक आ रहे हैं, उन्हें क्या कहना है। एमएलए को लगा कि अगले ही दिन शपथ होने वाली है। इसी वजह से 90 विधायक विरोध में जुटे थे। वे हाइकमान के साथ हैं। जिनकी वजह से 34 दिन होटलों में रहे, जिसने सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा, उसे विधायक कैसे स्वीकार करेंगे।
सचिन पायलट के साथ झगड़े पर गहलोत बोले कि 2009 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान से 20 सांसद कांग्रेस के जीते थे। मुझे दिल्ली बुलाया गया था। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मैंने सचिन पायलट को केंद्रीय मंत्री बनाने की सिफारिश की। उस समय वसुंधरा राजे सरकार में 70 गुर्जर मारे गए थए। यहां गुर्जर-मीणाओं के बीच झगड़ा था। मेरे पास सचिन पायलट का फोन आया था कि मेरी सिफारिश कीजिए। मैं तो पहले ही सिफारिश कर चुका था। जिस आदमी के दिल में प्यार होगा, वह तो नौजवान की सिफारिश करेगा ही।
- all hindi in news
- Bharat Jodo Yatra
- Breaking News in Hindi
- Chief Minister Ashok Gehlot
- Congress in Rajasthan
- Hindi news
- Hindi Samachar
- latest breaking news in hindi
- Latest News in Hindi
- Madhya Pradesh
- news headlines in hindi
- news in hindi
- Rahul Gandhi
- Rajasthan
- Sachin Pilot
- today breaking news in hindi
- top news in hindi
- भारत जोड़ो यात्रा
- मध्यप्रदेश
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- राजस्थान
- राजस्थान में कांग्रेस
- राहुल गांधी
- सचिन पायलट
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत