लोगो के विश्वास का पुल चढ़ते ही ढह गया ?
- 237 Views
- rohit singh
- October 31, 2022
- देश प्रदेश न्यूज़
दीवाली के एक दिन बाद ही इस पुल को मरम्मत करने के बाद लोगो के लिए खोला गया था। गुजरात सरकार ने इस पुल की मरम्मत करने के लिए दो करोड़ रुपये देने की बात भी सामने आ रही है। वहीं, अब इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद पुल की मरम्मत करा रही और पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी निभा रही ओरेवा कंपनी की भूमिका पर कई बड़े सवाल खड़े हो चुके हैं।
गुजरात में रविवार शाम हुए मोरबी पुल हादसे में अब तक की 60 लोगों के मरने की खबर सामने आ चुकी है। कई लोग इस समय अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं। मौके पर लगाचार राहत और बचाव कार्य किये जा रहे है । जितने बड़े स्तर पर यह हादसा हुआ है उसे देखते हुए कुछ और नहीं कहा जा सकता है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। दीवाली के एक दिन बाद ही इस पुल को मरम्मत के बाद जनता के लिए खोला गया था। इस पुल की मरम्मत में दो करोड़ रुपये की लागत की बात भी सामने आ चुकी है।पूल की मरम्मत के बाद खोले जाने के पांच दिन के भीतर ही इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद पुल की मरम्मत करा रही और पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी निभा रही ओरेवा कंपनी की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े चुके हैं।
मोरबी पर बने इस अंग्रेजों के जमाने के ब्रिज के रखरखाव की जिम्मेदारी वर्तमान में ओधवजी पटेल के स्वामित्व वाले ओरेवा ग्रुप के पास है। पहले इस पुल का पूरा रख रखाव नगर निगम के पास था। बाद में इस पूल के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया था। इसी ट्रस्ट ने कुछ समय पहले टेंडर के माध्यम से इसके पुनर्निर्माण और रख रखाव के ठेके को लेकर ओरेवा कंपनी के साथ समझौता हुआ था। जिसके बाद इस ग्रुप ने मार्च 2022 से मार्च 2037 यानी 15 साल के लिए इस पुल के रखरखाव, सफाई, सुरक्षा और टोल वसूलने जैसी सारी जिम्मेदारी ले ली थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस पुल की क्षमता करीब 100 लोगों की ही है।
इस पुल पर आने के लिए करीब 15 रुपये की फीस भी लगती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद वाले वीकेंड पर कमाई के लालच में इस पुल को बिना फिटनेस जांच के ही खोल दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि घटना के वक्त करीब 400 से 500 लोग पुल पर थे। ऐसे में भारी भीड़ का बोझ पुल सह नहीं पाया और टूट गया।
ये भी पढ़े:-साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल को हटाकर,इस स्टार खिलाडी को लाया गया है ?
इस सस्पेंशन ब्रिज को एक निजी फर्म द्वारा सात महीने के मरम्मत कार्य के बाद दीवाली के अगले दिन जनता के लिए फिर से खोल दिया गया था। मोरबी नगर पालिका के अधिकारी ने संदीपसिंह जाला ने बताया कि नवीकरण कार्य पूरा होने के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया गया था, लेकिन स्थानीय नगरपालिका ने अभी तक (नवीनीकरण कार्य के बाद) कोई फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं किया था।
इस हादसे में इतने लोगों की जान जाने के बाद सामने आ रही लापरवाहियों के बाद ओरेवा कंपनी और स्थानीय प्रशासन की भूमिका कटघरे में प्रतीत होती है। इन लापरवाहियों को देखते हुए ये बड़ा सवाल है कि अगर पुल की अधिकतम क्षमता 100 लोगों की है तो रविवार को हादसे के समय मोरबी के पुल पर 400 से अधिक लोग कैसे पहुंच गए? साथ ही जब स्थानीय नगर पालिका ने मरम्मत के बाद कोई फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था तो किसके आदेश से पुल को दोबारा खोल दिया गया?
Source:Asian News International
- 100 die
- 90 से ज्यादा लोगों की मौत
- bridge collapse
- bridge collpase
- death toll
- Gujarat Information Department
- Gujarat Morbi Cable bridge
- Gujarat Morbi Cable bridge collapses
- Gujarat के मोरबी में दर्दनाक हादसा
- India News in Hindi
- Latest India News Updates
- morbi bridge
- Morbi Cable bridge collapses
- orva group
- suspension bridge collapse
- अचानक नदी में गिरा हैंगिंग ब्रिज
- गुजरात के मोरबी में रविवार शाम दर्दनाक हादसा सामने आया है
- मच्छु नदी में पुल टूटने से नदी में गिरकर 91 लोगों के मौत हो गई है
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट