उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ द्वारा अपनी मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक, बांदा को सौंपा गया
- 437 Views
- rohit singh
- July 30, 2022
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद बांदा में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के शासनादेश निर्गत किए जाने हेतु आज दिनांक- 26-07-2022 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बांदा में प्रातः 11:00 बजे से एक दिवसीय धरना श्री कामता प्रसाद जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं श्री मंगल सिंह, मंडल अध्यक्ष की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपनी प्रमुख मांगों में –
अर्ह शिक्षणेत्तर कर्मचारी की शिक्षक पद पर पदोन्नति।
300 दिनों का उपार्जित अवकाश का नकदीकरण, ।
राजकीय कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा ।
ये भी पढ़ें :-रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में कराई तीन बेहतरीन खिलाड़ियों की वापसी?.
प्रबंध समिति के प्रतिनिधित्व में भागीदारी किए जाने के संबंध में।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिपिक पद पर पदोन्नति हेतु CCC डिप्लोमा की अनिवार्यता का प्रावधान समाप्त किए जाने हेतु ।
हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों के लिपिकों को इंटरमीडिएट विद्यालयों के सहायक लिपिक के समान एसीपी का लाभ दिए जाने हेतु ।
01-04-2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने ।
पदोन्नति होने पर पूर्व की भांति 22b का लाभ दिए जाने
तथा प्रदेश में लंबे समय से सहायता प्राप्त विद्यालयों में ना हो रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति जिससे विद्यालयों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं नियुक्ति हेतु शासनादेश निर्गत किए जाने हेतु अपनी मांगे बुलंद करते हुए धरना आयोजित किया गया ।
उक्त धरने में कामता प्रसाद, जिला अध्यक्ष ,नवल किशोर गुप्ता जिला मंत्री ,राजकरन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष , अश्विनी कुमार,अमित कुमार, ब्रजकिशोर, राकेश कुमार विश्वकर्मा, प्रमोद बाबू कर्ण, लालाराम यादव, नत्थू प्रसाद ,राकेश कुमार, राम मूरत ,राजकरण ,जितेंद्र कुमार, श्याम मिलन, निसार खान, शिवप्रसाद, राकेश कुमार, विनय कुमार मिश्रा, गीता पांडे, विजय बहादुर, रामकिशोर, घनश्याम, शिव ओम गर्ग, आशुतोष मिश्रा ,राम मिलन यादव, अवधेश कुमार, रवि पटेल, रामनरेश, जागेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार अग्रवाल ,वादे लाल, राजेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह ,बब्बू सिंह, अविनाश सिंह, विशंभर नाथ ,सरोज कुमार सैनी, गोविंद कुमार धुरिया, अदनान अहमद खान, रामनरेश ,जगबीर सिंह, रामप्रताप सहित जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत