बिग बॉस के इस एपिसोड में खुला घर का गहरा राज ?
- 255 Views
- rohit singh
- October 21, 2022
- मनोरंजक
बिग बॉस के घर का 20वां दिन भी खूब मजेदार रहा। इस एपिसोड में सबसे ज्यादा मजा तब मिला जब बिग बॉस ने खुद घरवालों के साथ मिलकर उनसे एक दूसरे की चुगलिया सुनीं. वहीं अर्चना ने तो बिग बॉस का दिन ही बना दिया है।
बिग बॉस सीजन 16 के 20वें एपिसोड की शुरुआत होते ही टीना दत्ता सौंदर्या को गले लगकर रोने से हुई। जबकि उनके रोने का मजाक उड़ाते घर के शालिन ये सदस्य भी गोरी, शिव और सुम्बुल के सामने। लेकिन कुछ ही देर बाद सब का प्यार देखने का मिला। बिग बॉस ने टीना को बुलाया और बताया कि उनके Pet की तबीयत खराब है. इस खबर को सुनते टीना काफी इमोशनल दिखीं और टीना को सहारा शालिन ने दिया। इस बहाने से ही टीना और शालिन के बीच की दूरिया अब कम होते नजर आ रहे है । पिछले हप्ते के एपिसोड में दोनों एक दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे थे तो वहीं 20वें दिन इन दोनों के बीच रिश्ते सुधरते हुए दिखाई दे रहे है।
सबसे पहले बिग बॉस से घर वालो की साथ चुगली करने पहुंचीं मान्या सिं। मान्या ने बिग बॉस के सामने घर में बन रहे लव ट्राएंगल को लेकर बात बताई। उन्होंने बताया कि भले ही सुम्बुल शालिन को अपना दोस्त बताती हैं लेकिन असल में वो शालिन को पसंद करती हैं और जब-जब टीना शालिन के पास आती हैं तो काफी चिड़ जाती है।वहीं दूसरी कंटेस्टेंट भी बिग बॉस के सामने एक-दूसरे की चुगली करने गए।लेकिन जब सुम्बुल ने बिग बॉस से चुगली करने गए।तो सुम्बुल ने बिग बॉस को बोर कर दिया. सुम्बुल ने घर की कुछ ऐसी बातें बताई जिन्हें सुनकर बिग बॉस को भी नींद आने लगीं.
20वें दिन अर्चना गौतम जब बिग बॉस के पास चुगलियां करने के लिए गई , तो बिग बॉस खिल उठे. जैसे ही अर्चना एक बार चुगली करनी शुरू की तो बस वो रुकने का नाम भी नहीं ले रही थी । अर्चना ने सौंदर्या और गौतम को लेकर पोल खोली और बताया कि दोनों के बीच इस वक्त नजदीकियां बहुत बढ़ रही हैं. वहीं चुगली करने गईं अर्चना ने लगे हाथों बिग बॉस से कद्दूकस भी मांग लिया है।साजिद ने तो अब्दु के साथ उनके ही दिल की बात खोल दी. उन्होंने बता दिया कि अब्दु निम्रत को पसंद करने लगे हैं. वहीं नन्हें अब्दु ने बताया कि सौंदर्या और गौतम और प्रियंका –अंकित के अलावा घर में अब टीना और शालिन के बीत भी कोई चक्कर चल रहा है.
ये भी पढ़े:-भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के सीने में किया बड़ा वार?
साजिद और अब्दु के बाद बिग बॉस से चुगली करने पहुंचीं निम्रत. जिन्होंने सौंदर्या और शालिन को लेकर बात की और बताया कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ हैं लेकिन दोनों ही इस बारे में बात करने से कतरा रहे हैं. हालांकि बिग बॉस को ये गॉसिप ज्यादा मजेदार नहीं लगा।ड्यूटी को लेकर अर्चना गौतम और कैप्टन शिव के बीच फाइट दिखी. बर्तन मांजने को लेकर ऐतराज जताने पर शिव उनसे नाराज दिखे और दोनों के बीच ऐसी जुबानी जंग छिड़ी कि शिव ने उनसे खाना बनाने की ड्यूटी वापस से लगा दिया। शालिन चुगली करने पहुंचे तो उन्होंने वो बात कह डाली जिसकी उनसे किसी को उम्मीद नहीं थी। शालिन बताया कि टीना को किसी से प्यार हो गया वहीं जब बिग बॉस ने नाम पूछा तो शालिन ने अपना नाम बताया।
अंगूठी अब तक शालिन के हाथो में नजर आ रही थी वहीं अंगूठी जब गोरी ने टीना के हाथों में देखी तो उन्हें शक हो गया और सीधे-सीधे सवाल उन्होंने टीना से पूछ लिया लेकिन टीना सच्चाई को छिपा नहीं पाईं. वहीं गोरी के जाने के बाद टीना ने शालिन से कहा कि गोरी ने उनकी अंगूठी देख ली है। टीना और शालिन की चोरी कैमरों के सामने पकड़ी ली गई।घर में कुछ लोग शिव ठाकरे के कैप्टन बनने और उनके कैप्टेंसी निभाने के तरीके से नाराज हैं जिसके बाद अर्चना के अलावा भी घर के कई और सदस्य भी शिव के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर लिए है। जिसकी झलक 20वें दिन नजर आई लेकिन इससे ज्यादा आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।
Source:Asian News International
- all hindi in news
- Archana Gautam
- Bigg Boss Episode 20 Archana Archana
- Bigg Boss himself
- bollywood gossip
- bollywood updates
- Breaking News in Hindi
- Hindi news
- Hindi Samachar
- latest bollywood news in hindi
- latest breaking news in hindi
- Latest News in Hindi
- manoranjan ki khabare
- news headlines in hindi
- news in hindi
- Shalin
- Sumbul
- the family members
- the members of the house
- today breaking news in hindi
- top news in hindi
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- IPL 2025: केकेआर बनाम लखनऊ – नरेन और दिग्वेश की भिड़ंत, पंत की फॉर्म पर सबकी निगाहें
- RCB vs MI:वानखेड़े में 10 साल बाद टूटी मुंबई की बादशाहत, बेंगलुरु की धमाकेदार जीत
- meta: मेटा पर तुर्किये की सख्ती! कंटेंट हटाने से इनकार करने पर लगा भारी जुर्माना
- Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- csk vs dc: IPL से विदाई की तैयारी में धोनी? मैच में दिखा पूरा परिवार, फैंस में हलचल