rajinikanth movies: रजनीकांत ने दुनिया को दी आखिरी फ़िल्म और लोगो से कहा अलविदा
- 668 Views
- rohit singh
- May 22, 2023
- बॉलीवुड मनोरंजक
rajinikanth movie:
रजनीकांत बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने सितारों में से एक हैं। ये हिंदी सिनेमा के बहुत ही बड़े सितारे हैं। ये अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता ने साउथ के अलावा हिंदी में भी बहुत ही बेहतरीन फिल्में करके अपनी एक्टिंग का जलवा लोगों को दिखाया है। उनके फैंस की अगर बात करें तो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अभिनेता की फिल्मों को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। अब रजनीकांत को लेकर दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें से उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है तो वहीं दूसरी ओर बहुत ही बुरी खबर हैं ।
rajinikanth new movie:
जिनमें से पहली खबर तो यह है कि वह लोकेश कनगराज के साथ एक साऊथ फिल्म करने जा रहे हैं। वहीं बुरी खबर यह है कि ये फिल्म रजनीकांत के करियर की अंतिम फिल्म भी हो सकती है।बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म को करने के बाद रजनीकांत फ़िल्म की दुनिया हमेशा के लिए छोड़ने वाले हैं। उन्होंने फिल्मी दुनिया को लगभग छोड़ने का मन बना लिया है।
rajinikanth net worth:
रजनीकांत साउथ के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी दीवानगी देखते ही बनती है। उनके फैन्स उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके लुक, स्टाइल और एक्टिंग को देखकर तो सिनेमाघरों में जमकर तालियां बजाते हैं और अपने चहेते सितारे के साथ जुड़े हर इमोशन का भरपूर लुत्फ उठाते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि लोकेश कनगराज के साथ अभिनेता की यह अंतिम फिल्म होने वाली है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है।
rajinikanth daughter:
बता दें कि हाल ही में तमिल के जाने-माने फिल्ममेकर मिस्किन ने यह चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि रजनीकांत अपनी 171वीं फिल्म के लिए विक्रम फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ नजर आएंगे। पिछले दिनों खबर भी आई थी कि रजनीकांत और लोकेश की मुलाकात हुई है। यह एक फिल्म को लेकर ही थी। ऐसे में थलैवर 171 को लोकेश डायरेक्ट कर सकते हैं। लोकेश कनगराज ने अपना सिनेमैटिक यूनिवर्स शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े : टाइगर 3’ शाहरुख-सलमान एक साथ उगला आग ,जाने पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार थलैवर 171 के लिए रजनीकांत का फोटोशूट हो चुका है। लोकेश कनगराज ने फिल्म को लॉन्च करने के लिए टेस्ट शूट भी कर लिया है और बहुत जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस करेगा और यह उनके प्रोडक्शन की सबसे महंगी फिल्म होगी।
रजनीकांत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रजनीकांत की 169वीं फिल्म का नाम जेलर है। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं रजनीकांत ने अपनी एक और फिल्म लाल सलाम की भी शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें से हाल ही में अभिनेता का लुक सामने आया था।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- meta: मेटा पर तुर्किये की सख्ती! कंटेंट हटाने से इनकार करने पर लगा भारी जुर्माना
- Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- csk vs dc: IPL से विदाई की तैयारी में धोनी? मैच में दिखा पूरा परिवार, फैंस में हलचल
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह