Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- 8 Views
- rohit singh
- April 5, 2025
- बॉलीवुड मनोरंजक
राघव जुयाल एक्सक्लूसिव: ‘किल’ में बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए जीता अवॉर्ड, बोले- हर किरदार के लिए तैयार हूं
आईफा 2025 में बेस्ट नेगेटिव रोल का अवॉर्ड जीतने वाले राघव जुयाल ने की खास बातचीत
अभिनेता राघव जुयाल ने हाल ही में ‘अमर उजाला’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री में हर तरह के किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही उन्होंने अपने किरदारों की तैयारी को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं।
कलाकार को किरदार में ढलना जरूरी
फिल्म ‘किल’ में निभाए अपने किरदार पर चर्चा करते हुए राघव ने कहा, “मेरा मानना है कि कोई भी किरदार आए, एक्टर को उसमें पूरी तरह से घुस जाना चाहिए और खुद पर भरोसा रखना चाहिए।” धीरे-धीरे जब कलाकार किरदार में ढलने लगता है, तो उसे अपने किरदार की बारीकियां समझ में आने लगती हैं। यह प्रक्रिया रोल को असरदार बनाने में मददगार साबित होती है।
एक जैसे किरदार नहीं निभाऊंगा
अपनी अब तक की जर्नी पर बात करते हुए राघव ने कहा, “अगर आप मेरी यात्रा देखें तो मैंने बैक डांसर के तौर पर शुरुआत की, फिर डांसर बना। उसके बाद मैंने शो होस्ट किया और अब एक्टिंग कर रहा हूं। जब मैं इंडस्ट्री में रहकर इतने प्रोफेशन बदल चुका हूं, तो मैं एक जैसे किरदार कभी नहीं करूंगा।” उनका मानना है कि हर अभिनेता को खुद को अलग-अलग किरदारों में परखते रहना चाहिए।
‘किल’ के किरदार के लिए की कड़ी मेहनत
राघव ने अब तक चुलबुले और मजाकिया किरदार निभाए थे, लेकिन फिल्म ‘किल’ में वह एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आए। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस किरदार को कैसे निभाया, तो उन्होंने कहा, “मुझे खुद नहीं पता कि यह कैसे हुआ, बस हो गया। मैंने अपने किरदार पर काफी मेहनत की, उसे गहराई से समझने की कोशिश की। शायद उसी मेहनत का नतीजा है कि यह किरदार प्रभावी बन पाया।”
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही ‘किल’
साल 2024 में रिलीज हुई ‘किल’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में जबरदस्त और हिंसक एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए थे। फिल्म में राघव ने ‘फनी’ नाम के किरदार को निभाया, जो कहानी का मुख्य विलेन था।
निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राघव के अलावा लक्ष्य, तान्या मानिकतला, आशीष विद्यार्थी, अद्रिजा सिन्हा, हर्ष छाया और अभिषेक चौहान जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
क्या आगे भी निभाएंगे विलेन का किरदार?
फिल्म ‘किल’ में राघव के निगेटिव किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगे भी विलेन के रोल निभाना चाहेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार हूं। चाहे वह हीरो हो, विलेन हो या कोई और चुनौतीपूर्ण रोल। अगर कहानी दमदार होगी, तो मैं किसी भी किरदार को निभाने से पीछे नहीं हटूंगा।”
फैंस से मिल रहा जबरदस्त प्यार
राघव ने कहा कि ‘किल’ के बाद उन्हें सोशल मीडिया और आम लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वह कहते हैं, “लोग अब मुझे सिर्फ डांसर या कॉमेडियन के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिनेता के रूप में देखने लगे हैं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”
राघव जुयाल की आने वाली फिल्में
राघव जुयाल अब अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह जल्द ही एक और एक्शन फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनका किरदार पहले से बिल्कुल अलग होगा। उन्होंने कहा, “अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मैं हर फिल्म में कुछ नया लाने की कोशिश करूंगा।”
राघव जुयाल ने अपनी कड़ी मेहनत और अभिनय क्षमता से यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक डांसर या कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि एक दमदार अभिनेता भी हैं। ‘किल’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई है। अब फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- meta: मेटा पर तुर्किये की सख्ती! कंटेंट हटाने से इनकार करने पर लगा भारी जुर्माना
- Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- csk vs dc: IPL से विदाई की तैयारी में धोनी? मैच में दिखा पूरा परिवार, फैंस में हलचल
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह