new year wishes: न्यू ईयर पार्टी में मचा मौत का खेल ,लोगो में दहशत
- 311 Views
- rohit singh
- January 2, 2023
- देश प्रदेश न्यूज़
जहा एक ओर दिल्ली में new year wishe देने और पार्टी करने के के लिए बेहद खुश नजर आ रहे थे। नए साल के दिन पार्टी मानाने के दौरान एक ऐसी खबर मिली सुनते ही लोगो के दिलो दहशत फैल गई। लोगो में आफरा तफरी मच गई। देखते ही देखे लोगो में डर की लहर फैल गई। लोग वह से भागने लगे। पुलिस ने चश्मदीद से बात चीत करने खोज बिन में लग गई।सुल्तानपुरी कांड में आरोपियों के इस खुलासे को चश्मदीद ने नकार दिया है कि कार में तेज आवाज में म्यूजिक बजने की वजह से उन लोगों को कार में युवती के फंसे होने की जानकारी नहीं मिल पाई। दूध का काम करने वाले चश्मदीद ने साफ तौर पर कहा कि कार के बाहर से तेज आवाज आ रही थी, अंदर से नहीं।
चश्मदीद ने बताया कि वह देर रात 3.18 बजे कंझावला में दूध की गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसने एक कार आते हुए देखी। जिसके पहिए के पास से आवाज आ रही थी। उसने देखा कि कार के पहिए के पास एक शव लटक रहा था। कार कुतुबगढ़ की ओर जा रही थी। उसने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी और अपनी स्कूटी से कार का पीछा करने लगे। सौ मीटर आगे पुलिस चौकी को देखकर आरोपी ने अपनी कार को यूटर्न कर लिया।
ये भी पढ़े:IED BLAST KASHMIR NEWS
चश्मदीद ने बताया कि इस दौरान कार में कोई म्यूजिक नहीं बज रहा था और कार की स्पीड करीब 20 से 30 की थी। इसी बीच पुलिस कर्मियों का उनके पास फोन आया। पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछा कि शव कफन में है क्या। उसने बताया कि कार के नीचे शव फंसा है। उसके बाद कार सवारों ने सलासर के पास जाकर एक बार फिर कार को यूटर्न कर कंझावला की ओर जाने लगे। उन लोगों ने शव को ज्योति गांव के पास सड़क पर फेंककर रोहिणी की ओर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया। चश्मदीद ने बताया कि उसके बाद वह अपने काम में लग गया। अगले दिन उसे दोस्तों से घटना के बारे में पता चला। उसने दोस्तों को बताया कि रात में उसने कार के नीचे शव को फंसे देखकर पुलिस को सूचना दी थी। सोमवार को उसे पुलिस ने थाने में बुलाया था। जहां उन्होंने रात में जो कुछ भी देखा था सब कुछ पुलिस को बता दिया।
युवती के शरीर की शायद ही कोई ऐसी हड्डी बची हो जो न टूटी हो। एक पैर भी गायब था। दूसरा पैर पूरी तरह टूटकर घूम चुका था। पीठ में रगड़ लगने से शरीर में गड्ढा हो गया था। पीछे की ओर से शरीर के अंदरूनी अंग भी गायब थे। माना जा रहा है कि युवती के शव और उसके कपड़ों के हिस्से सुल्तानपुरी से जोंटी गांव तक फैल गए। घटना के बाद युवती के शव को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाने की अमानवीय घटना का सोमवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
पुलिस की एक टीम रविवार को सुल्तानपुरी से घटनास्थल तक जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने इस दूरी के दौरान मौके से अवशेष जुटाए। दिल्ली को दहला देने वाली यह घटना उस समय सामने आई है जब नए साल के जश्न को लेकर पूरी दिल्ली पुलिस यहां तक दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सड़कों पर थे। यह देश की सबसे बड़ी दर्दनाक सड़क दुर्घटना बताई जा रही है।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- meta: मेटा पर तुर्किये की सख्ती! कंटेंट हटाने से इनकार करने पर लगा भारी जुर्माना
- Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- csk vs dc: IPL से विदाई की तैयारी में धोनी? मैच में दिखा पूरा परिवार, फैंस में हलचल
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह