ms dhoni: मैच फिक्सिंग के घेरे में धोनी , दिग्गजों ने ट्वीट कर खोली पोल
- 340 Views
- rohit singh
- May 29, 2023
- आईपीएल क्रिकेट
क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल 2023अपने अंतिम पड़ाव की ओर है और अब बहुत सी अनसुनी बाते सुनने में आ रही। काल चेन्नई और गुजरात के बीच हुए पहले क्वालीफायर मैच में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमे धूनी और हार्दिक अंपायरों से बहस करते दिखे। इस घटना को देख कर आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने धूनी और अंपायरों पर सवालिया निशान साधा। ब्राड हाग ने धूनी और अंपायरों पर साधा निशाना।मैच की दूसरी पारी चल रही थी।
सोलहवां ओवर पथिराना ले कर आए वहीं से बवाल की स्थिति बनी। ब्रैड हॉग ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘धोनी ने अपनी उपस्थिति का पूरी तरह से उपयोग करते हुए, अंपायरों को 4 मिनट तक व्यस्त रखा, जिससे मैदान से लंबे ब्रेक तक दूर रहे पथिराना को गेंदबाजी करने के लिए समय मिल गया.. स्थिति को नियंत्रित करने के बजाय अंपायरों का इस घटना पर हंसना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।
ये भी पढ़े : नीता अम्बानी के सपनों का शामियाना तूफानी धुलाई में उड़ा
पहले क्वालीफायर मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग ने हार्दिक की गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा कर फाइनल में जगह बनाई।मैच के बाद हार्दिक ने बताया कि किस प्रकार माही भाई ने समय समय पर अपने सही गेंदबाजों का इस्तमाल किया। वो हमेशा बल्लेबाज को देख कर गेंदबाजों का चुनाव करते है।विकेट के पीछे से हमेशा गेंदबाजों को बताते रहते है कि आप को किस प्रकार गेंद फेकनी है। इस प्रकार माही भाई अपने टीम का स्कोर 20 से 25 रन और बढ़ा देते है। इस मैच में हमे बहुत कुछ सीखने को मिला।
जो अगले मैच में सुधार कर फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेंगे। टॉस के समय हमने सोच डीयू पड़ेगी और बाद में हमें इसका फायदा मिलेगा पर ऐसा नहीं हुआ। हमारे बल्लेबाज एक एक कर आउट होते गए और मैच हाथ से निकल गया। कहते हैं कि जीवन में अफसोस अच्छा नहीं होता प्रयास अच्छा होता है जो हम हमेशा करते रहेगें।धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत भी बारिश के साथ हुआ था।
रिजर्व डे पर बल्लेबाजी करते हुए वह रन आउट हो गए थे और टीम इंडिया मैच हार गई थी। अब आईपीएल में ऐसा होने की आशंका है। धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत भी बारिश के साथ हुआ था। रिजर्व डे पर बल्लेबाजी करते हुए वह रन आउट हो गए थे और टीम इंडिया मैच हार गई थी। अब आईपीएल में ऐसा होने की आशंका है।धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत भी बारिश के साथ हुआ था। रिजर्व डे पर बल्लेबाजी करते हुए वह रन आउट हो गए थे और टीम इंडिया मैच हार गई थी। अब आईपीएल में ऐसा होने की आशंका है।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है। यह मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका। अब रिजर्व डे पर आईपीएल 2023 के विजेता का फैसला होगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे 29 मई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसे में उनकी टीम के खिलाड़ी और सभी फैंस उन्हें विजयी विदाई देने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान धोनी जहां भी खेले, फैंस उनके समर्थन में चेन्नई की जर्सी में स्टेडियम पहुंचे। अहमदाबाद में भी फैंस बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे और जीत के साथ धोनी को विदा करना चाहते थे, लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। बारिश की वजह से धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच सभी भारतीय फैंस के लिए भूलने वाला बन गया था और अब चार साल बाद उनके संभावित आखिरी आईपीएल मैच के साथ भी ऐसा हो सकता है।
चार साल पहले भारतीय टीम इंग्लैंड में थी और वनडे विश्व कप में कमाल कर रही थी। रोहित और कोहली के बल्ले से जमकर रन निकल रहे थे और टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। यहां उसका सामना न्यूजीलैंड से था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 239 रन बनाए। भुवनेश्वर की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर थी। रोहित और राहुल की जोड़ी क्रीज पर पहुंचती, इससे पहले ही बारिश आ गई और उस दिन कोई खेल नहीं हो सका। ऐसे में मुकाबला रिजर्व डे तक पहुंच गया।
बारिश की वजह से इंग्लैंड में कीवी तेज गेंदबाजों को खासी मदद मिल रही थी और भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। पंत 32 और कार्तिक छह रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक भी 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद धोनी ने रवींद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई। 48वें ओवर में जडेजा 77 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन धोनी अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे । भारत के जीतने की उम्मीदें बची हुई थी। अगले ही ओवर में धोनी रन आउट हो गए और भारत की हार तय हो गई। टीम इंडिया यह मैच 18 रन से हारी और 2019 विश्व कप से बाहर हो गई।
ये भी पढ़े : पिता और पुत्र के जीवन के साथ गहरा बंधन, प्यार और रोमांस की बगिया में खिले हुए फूल
विश्व कप में भारत की हार के बाद धोनी उस साल कोई मैच नहीं खेले। अगले साल कोरोना महामारी की वजह से मार्च के महीने में ही खेल से जुड़ी गतिविधियां रुक गईं ।अगस्त के महीने में धोनी ने लॉकडाउन के बीच संन्यास का एलान कर दिया। इस तरह यह धोनी के करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। आईपीएल से संन्यास को लेकर धोनी ने कहा है । आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले वह इस बारे में सोचेंगे। ऐसे में पूरे आसार हैं।
धोनी इसी साल के अंत तक आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं।धोनी के आखिरी आईपीएल मैच में भी बारिश विलेन बन चुकी है। अब रिजर्व डे पर मैच का नतीजा आएगा और फिर से धोनी को हार और मायूसी के साथ संन्यास का एलान करना पड़ सकता है। चार साल पहले रन आउट होने के बाद धोनी बेहद निराश थे और वापस लौटते समय बेबस नजर आए थे। अगर अहमदाबाद में रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और कोई खेल नहीं हो पाता है तो अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी और धोनी फिर से बेबस नजर आ सकते हैं।
ms dhoni the untold story,ms dhoni images,ms dhoni hd wallpapers,ms dhoni movie,ms dhoni net worth,ms dhoni,mahendra singh dhoni net worth,mahendra singh dhoni wife,virat kohli hairstyle,virat kohli anushka sharma,virat kohli height,virat kohli cricket,virat kohli instagram,
ipl 2023 auction date,ipl 2023 start date,ipl 2023 retained players list,ipl 2023 csk,ipl 2023 news,ipl 2023 date,ipl 2023 auction,ipl 2023 ipl auction,ipl 2023 schedule,ipl 2023,virat kohali,virat kohli,virat kohli age,virat kohli net worth,virat,cricket,live cricket score,cricket score,cricket live,live cricket,cricket live score,live score cricket,india national cricket team,indian cricket team,today cricket match,
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट