उत्तर प्रदेश में अब लाखो युवाओ को मिलेगा रोजगार………
- 215 Views
- rohit singh
- December 15, 2022
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़
दुनिया को अलग-अलग देशों से निवेशकों को यूपी लाने की मुहिम रंग ला रही है। इससे लाखों नए रोजगार पैदा होंगे। प्रदेश सरकार ने मंत्रियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमें दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजी हैं।
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास का योगी मॉडल पूरी दुनिया को पसंद आ रहा है। बेल्जियम, यूएई, कनाडा और अमेरिका के निवेशक भारत में लॉजिस्टिक एंड कॉर्गो, कृषि, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव दे रहे हैं। इन निवेश प्रस्तावों के जरिए प्रदेश में लाखों नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अगले साल फरवरी में लखनऊ में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सीएम योगी ने 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमें दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजी गई हैं।
बेल्जियम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की अगुवाई में गए प्रतिनिधिमंडल ने जेमिनी कॉर्पोरेशन के साथ 200 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया है। नंदी ने बताया कि जेमिनी कॉर्पोरेशन वाराणसी में 200 करोड़ रुपये की लागत से 300 टन प्रति दिन के हिसाब से प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित करेगी। इस दौरान जेमिनी कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर वेदप्रकाश लता, विष्णु अग्रवाल, पवन बिरला व विवेक बेगवानी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल की ओर से अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी उपस्थित रहे। यह प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एंबेसी के अधिकारियों के साथ स्वीडन के स्टॉकहोम में फर्नीचर और होम अप्लायंसेज कंपनी आइकिया के मैनेजमेंट से भी मिला। कंपनी के ग्लोबल एक्सपेंसन हेड जैन क्रिस्टीनसन ने चार हजार करोड़ निवेश की इच्छा जाहिर की। कंपनी उत्तर प्रदेश में रिटेल स्टोर्स व लग्जरी मॉल खोलेगी।
यूएई में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल को 20340 करोड़ रुपये के 25 लेटर ऑफ इंटेंट (आशय पत्र) मिले हैं। इस निवेश के जरिए प्रदेश में 27 हजार नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश के दादरी में लॉजिस्टिक और कॉर्गो के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम में निवेश पर सहमति जताई। कानपुर के करीब हाईवे और रेलवे कनेक्टिविटी वाली भूमि की भी जरूरत बताई, ताकि बड़ा लॉजिस्टिक प्लांट स्थापित किया जा सके। संयुक्त उपक्रम के तहत 2 हजार एकड़ भूमि की जरूरत होगी। इस दौरान ग्रीनको ग्रुप के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया गया। यह ग्रुप उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 3000 मेगावाट का पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट स्थापित करेगा।
ये भी पढ़े:-अफगानिस्तान में धमाके के बाद चीन में मची अफरा तफरी ……
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह कनाडा के मॉन्ट्रियल में जेएमक्यू ग्लोबल के चीफ मेंटर व को-फाउंडर हिलमी कुरैशी से मिला। कुरैशी ने हेल्थ टेक्नोलॉजी में निवेश की इच्छा जाहिर की। सीडीपीक्यू के डायरेक्टर एरिक क्रिप्टन ने रिन्युएबल एनर्जी व हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई। फैन कैंप एक्सप्लोरेशन लिमिटेड के सीईओ राजेश शर्मा ने मिनरल एक्सप्लोरेशन व एनर्जी रिडक्शन के क्षेत्र में निवेश पर सहमति दी। इन्वेस्ट यूपी और कनाडा इंडिया ग्लोबल फोरम के बीच जीआईएस-2023 के प्रचार को लेकर एक एमओयू भी हुआ।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के न्यूयार्क में विंगस्योर के फाउंडर और सीईओ अवि बसु से मिला। इस दौरान कृषि के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर चर्चा हुई। न्यूयॉर्क में भारत के काउंसलेट जनरल रणधीर जायसवाल ने प्रतिनिधिमंडल को अमेरिका में निर्मित परफ्यूम भेंट किया, जिसमें यूपी के ओडीओपी उत्पाद कन्नौज के इत्र से बने सार का उपयोग किया गया है।
दक्षिण कोरिया के सियोल में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने रोड शो किया। इस दौरान दक्षिण कोरिया के तमाम टूर ऑपरेटर्स व बिजनेस समूहों ने रुचि दिखाई। यह प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जापान के टोक्यो भी पहुंचा। जापान इंडिया इंडस्ट्री प्रमोशन एसोसिएशन के प्रशांत गोडघाटे के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर 2500 करोड़ की लागत से टेक्सटाइल मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए एमओयू साइन किया। इस निवेश से प्रदेश के 5000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट