भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के सीने में किया बड़ा वार?
- 336 Views
- rohit singh
- October 20, 2022
- खेल
अगला एशिया कप पाकिस्तान में होने जा रहा है। बीसीसीआई ने साफ साफ मना कर दिया है टीम इंडिया एशिया कप पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी।ये आप को पता ही होगा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने जा रहा टी 20 विश्व कप। क्रिकेट के महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान के मैच में सिर्फ 4 दिन का समय बचा है. इस टी 20 विश्व कप के इस मैच का सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के क्रिकेट के दर्शक इंतजार कर रहे हैं.टी 20 विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक दूसरा बड़ा मुकाबला शुरू हो गया है. इस मुकाबले में पाकिस्तान भारत के सामने दूर-दूर तक नहीं टिक सकी है . क्योंकि ये मैच असली पिच पर किसी खिलाड़ियों के बीच नहीं हुआ .
इस पिच परमैच बीसीआई और पीसीबी के बीच खेला जा रहा है. क्यों कि पाकिस्तान में वर्ष 2023 में अगले साल होने जा रहे है,एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. पाकिस्तान को उम्मीद थी कि एशिया कप का आयोजन हमारे देश में होगा, भारत भी एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंचेगा. लेकिन कल एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के चेयरमैन और BCCI के सेकेट्री जय शाह ने स्पष्ट कर दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट खेलने कभी भी नहीं जाएगी. इसलिए टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया जाएगा ,तभी एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम आएगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हुआ. क्योंकि पाकिस्तान ये उम्मीद लगाकर बैठा था कि इस एशिया कप टूर्नामेंट के जरिए ही सही वो टीम इंडिया की 15 साल बाद मेजबानी कर सकता. इस एक मैच से ही पाकिस्तान काफी ज्यादा मालामाल हो सकता था. यही नहीं उसके ऊपर डेंजरस कंट्री होने का जो टैग लगा है, वो भी हट सकता था . जय शाह के दो टूक जवाब के बाद पाकिस्तान को कुछ नहीं सूझा तो उसने भी भारत को गीदड़भभकी दी और कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम नहीं भेजेगा तो. पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप के लिए अपनी पाकिस्तानी टीम को खेलने केलिए भारत नहीं भेजेगा.
ये भी पढ़े:-राज्य सरकार ने दिया संविदा कर्मचारियों को दिवाली में बम्फर धमाका?
पाकिस्तान इस हालत में भी वो भारत को धमकी दे सके. जो कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई को. सवाल ये भी है कि क्या पाकिस्तान की इतनी हैसियत भी है कि वो वर्ल्ड कप का बायकाट कर सके. क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीबीसी के अध्यक्ष रमीज़ रजा ख़ुद मानते हैं कि आज अगर पाकिस्तान का क्रिकेट ज़िन्दा है तो भारत के बदौलत,वैसे सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, और श्रीलंका जैसे देशों के क्रिकेट बोर्ड भी कमाई के लिए भारत और BCCI के भरोसा करते है. इंडिया टीम के साथ सिर्फ एक सीरीज या दौरे से ही उनकी इतनी कमाई हो जाती है, जितनी वो दूसरे देशों के साथ क्रिकेट खेलकर दो या तीन साल में भी कमाई नहीं हो पाती है। इन्हे सब वजब सभी देश को भारत की मेजबानी करने या भारत आकर क्रिकेट खेलने का इंतजार रहते है।
पाकिस्तान को भी यही उम्मीद थी कि भारत की मेजबानी से उसे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। लेकिन बीसीसीआई सभी क्रिकेट बोर्डो से सबसे ज्यादा पैसा है। आज सच्चाई ये है कि अगर आज पाकिस्तान चाहे भी तो वो बिना भारत के एशिया कप होस्ट नहीं कर सकता. फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बीसीसीआई के जय शाह हैं. जबकि काउंसिल के बाकी मेम्बर भी भारत को नाराज़ कर पाकिस्तान का साथ नहीं देंगे. श्रीलंका का क्रिकेट बोर्ड पहले ही बीसीसीआई को अपना बड़ा भाई बताता रहा है, जबकि बांग्लादेश की भी यही स्थिति है. अफ़गानिस्तान के क्रिकेटर तो भारत में ही क्रिकेट सीखते हैं और प्रैक्टिस करते हैं और उनकी ट्रेनिंग और दूसरी सुविधाओं के लिए भी BCCI ने काफी मदद की है.
Source:Asian News International
- all hindi in news
- Asian Cricket Council President BCCI
- Australia
- Australia Melbourne
- Bangladesh
- Breaking News in Hindi
- cricket news in hindi
- England
- Hindi news
- Hindi Samachar
- Indian Cricket Board
- latest breaking news in hindi
- Latest News in Hindi
- news headlines in hindi
- news in hindi
- Pakistan Cricket Board
- Pakistan will not go to play
- South Africa
- sports news in hindi
- Sri Lanka
- Team India Asia Cup
- today breaking news in hindi
- top news in hindi
- West Indies
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट