india pakistan news: पाकिस्तान के ही अजगर ने पाकिस्तान को निगला
- 302 Views
- rohit singh
- December 28, 2022
- विदेश
india pakistan news की बड़ी खबर पाकिस्तान के पाले हुए सांप बने काल। ये समय पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बुरा दौर चल रहा है। पाकिस्तान अब तक जिसको खिला पिलाकर भारत के खिलाफ जहर उगल । आज पाकिस्तान के लिए काल बनकर बैठ चुके है। अभी तक प्पकिस्तान जम्मू कश्मीर को अपना हिस्सा बता रहा था। अपने इस्लामाबाद बर्बाद होने से नहीं बचा पाया पाकिस्तान।
पूर्व पीएम इमरान खान ने पीएम शरीफ पर आरोप लगाया था कि बीते आठ माहों में वे आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल रहे हैं। अशांत खैबर प्रांत में सोमवार को पीएम शरीफ ने एक सभा में माना कि आतंकवाद बढ़ रहा है, लेकिन सरकार इसका जल्द सफाया कर देगी।
पाकिस्तान और खासकर उसके खैबर पख्तूनख्वा व बलूचिस्तान प्रांत में बढ़ते आतंकवाद के बीच पीएम शहबाज शरीफ ने बड़ी बात कही है। उन्होंने खैबर के डेरा इस्माइल खान जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए फिर कहा कि वे आतंकवाद का खात्मा कर के रहेंगे।
पूर्व पीएम इमरान खान ने पीएम शरीफ पर आरोप लगाया था कि बीते आठ माहों में वे आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल रहे हैं। अशांत खैबर प्रांत में सोमवार को पीएम शरीफ ने एक सभा में माना कि आतंकवाद बढ़ रहा है, लेकिन सरकार इसका जल्द सफाया कर देगी। डॉन ने शरीफ के हवाले से यह खबर दी है।
पीएम शरीफ ने कहा कि देश की सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए कुछ दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक बुलाई जाएगी। पिछले हफ्ते अशांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) के आतंकियों द्वारा एक सुरक्षा परिसर पर हमले को लेकर शरीफ ने कहा कि यह दिल दहला देने वाला था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने सफल अभियान चलाकर परिसर पर कब्जा करने वाले सभी आतंकियों को मार गिराया।
ये भी पढ़े:-VLADIMIR PUTIN RUSSIA:आखिर क्यों हो रही है रूसी बड़े नेता की मौते भारत में?
उधर, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने में विफल रही है। लाहौर में अपने आवास पर अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की बैठक के दौरान खान ने दावा किया कि उनकी सरकार ने “आतंकवाद को नियंत्रित किया था। इसके बाद पाकिस्तान को दुनिया के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक बनाने की दिशा में काम कर रही थी। इमरान ने पाकिस्तान-अफगान सीमा पर भी स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने दावा किया कि अप्रैल में शरीफ सरकार बनने के बाद से आतंकवादी घटनाओं में 52 फीसदी की वृद्धि हुई है। इनमें लगभग 270 लोगों की जान गई और 550 से अधिक लोग घायल हुए।
इस बीच, पीटीआई पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने भी मीडिया से चर्चा में कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद लौट रहा है। उन्होंने कहा कि पीटीआई सरकार के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान को शीर्ष पर्यटन स्थलों के रूप में उभारने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब देश को आतंक की आग में झोंका जा रहा है। विदेशी दूतावास अपने कर्मचारियों को होटलों में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं।
रविवार को अमेरिका ने इस्लामाबाद की मैरियट होटल पर आतंकी हमले की आशंका प्रकट की थी। इसके साथ ही उसने अपने नागरिकों व स्टाफ को पंचतारा होटल में नहीं जाने की सलाह दी थी। इसके बाद सऊदी अरब के दूतावास ने भी अपने नागरिकों को ऐसी ही एडवायजरी जारी की है।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Monalisa:फिल्में कम, विवाद ज्यादा! मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर उठे सवाल
- rr vs csk:धोनी की रणनीति या मजबूरी? जानें क्यों बदल रहा है उनका बल्लेबाजी क्रम
- Salman khan:एटली संग सलमान की बड़ी फिल्म पर लगी रोक, बजट बना वजह!
- पति के सपनों को तोड़ा: खाटू श्याम के दर्शन से पहले ही प्रगति ने रची हत्या की साजिश
- RR vs KKR:केकेआर की पहली जीत, राजस्थान लगातार दूसरी हार के साथ फिसला