earthquake in delhi : भूकंप आने से कई देशो में हुई बड़ी तबाही
- 183 Views
- rohit singh
- March 22, 2023
- देश विदेश
earthquake in india:
भारत, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल था। लोग घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए। पाकिस्तान में भूकंप के कारण दो लोगों की मौत और छह अन्य के घायल होने की सूचना है
अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही पाकिस्तान, चीन समेत कई देशों में काफी देर तक धरती डोलती रही। पाकिस्तान में इस्लामाबाद सहित पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के विभिन्न शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप के कारण 11 लोगों की मौत और 100 अन्य के घायल होने की सूचना है।
earthquake:
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रांत में छत, दीवार और घर गिरने की घटनाओं से कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं। यहां भूकंप के कारण आठ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। इसकी गहराई 180 किलोमीटर थी।
earthquake today:
स्वात जिला पुलिस अधिकारी शफीउल्लाह गंडापुर ने मीडिया को बताया कि जिले में नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में भी भूकंप के झटके के कारण एक घर की छत ढह गई। इससे एक परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।
arthquake just now:
भूकंप के कारण भूस्खलन होने से बहरीन-कलाम रोड बाधित हो गया। टीवी चैनल पर प्रसारित किए गए फुटेज में दिख रहा है कि भूकंप के कारण डरे सहमे लोग सड़कों पर आ गए। वहीं, भूकंप के समय रावलपिंडी के बाजारों में भगदड़ जैसे हालात बन गए थे।
ये भी पढ़े : कुदरत के कहर से किसान हुआ बर्बाद
अफगानिस्तान में फायजाबाद से 77 किमी दक्षिण-पूर्व में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। पाकिस्तान के पेशावर, कोहाट और स्वाबी में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा लाहौर, क्वेटा और रावलपिंडी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मध रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बाल्टिस्तान इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में भी कई राज्यों में फैले उत्तरी क्षेत्र के लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात 10 बजकर 19 मिनट पर तेज भूकंप महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फायजाबाद रहा। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तराखंड, पंजाब में भी महसूस किए। हर जगह अफरा-तफरी का माहौल रहा। दो से तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप के बाद देश में दहशत का माहौल था। लोग घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था, जबकि इसकी गहराई 180 किलोमीटर थी। लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला और अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, पाकिस्तान में भूकंप आना आम बात है। 2005 में यहां सबसे घातक भूकंप आया था, जिसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे।
- all hindi in news
- Breaking News in Hindi
- causes of earthquake
- define an earthquake
- desh ki khabar
- earthquake
- earthquake in delhi
- earthquake in india
- earthquake just now
- earthquake today
- haiti earthquake
- Hindi news
- Hindi Samachar
- international news in hindi
- latest breaking news in hindi
- Latest News in Hindi
- national news in hindi
- news headlines in hindi
- news in hindi
- today breaking news in hindi
- top news in hindi
- videsh ki khabar
- world news in hindi
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Monalisa:फिल्में कम, विवाद ज्यादा! मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर उठे सवाल
- rr vs csk:धोनी की रणनीति या मजबूरी? जानें क्यों बदल रहा है उनका बल्लेबाजी क्रम
- Salman khan:एटली संग सलमान की बड़ी फिल्म पर लगी रोक, बजट बना वजह!
- पति के सपनों को तोड़ा: खाटू श्याम के दर्शन से पहले ही प्रगति ने रची हत्या की साजिश
- RR vs KKR:केकेआर की पहली जीत, राजस्थान लगातार दूसरी हार के साथ फिसला