cricket maich : सबसे से तेज वनडे में 45 शतक लगाने वाला बल्लेबाज
- 188 Views
- rohit singh
- January 13, 2023
- खेल
cricket maich:
क्रिकेट करियर में बहुत सरे खिलाड़ियों के बारे में जानते होंगे। जो वनडे maich में बहुत तेज शतक लगा चुके है। इस दौरान साल की अपनी पहली पारी में दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके विराट कोहली 2017 में कोहली ने साल का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ (ODI) खेला था, इसमें उन्होंने 122 रन की शानदार पारी खेली। 2018 में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल की पहली पारी में पांच रन बनाए थे
2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल की पहली पारी में कोहली ने 23 रन बनाए थे। 2020 में कोहली ने साल का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ (T20) खेला था, इसमें 30 रन बनाकर नाबाद रहे 2021 में कोहली ने साल की पहली में इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन बनाए थे
2022 में कोहली का बल्ला चला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल की पहली पारी में 79 रन बनाए थे। 2023 में कोहली ने साल का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ वनडे के रूप में खेला और 113 रन की बेहतरीन पारी खेली .
virat kohali:
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपने क्रिकेट मैच के करियर में वनडे 45 शतक लगा चुके है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सचिन ने भारत के लिए खेलते हुए 100 शतक लगाने का गौरव हासिल किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। अब तक सचिन के कई रिकॉर्ड कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तेंदुलकर ही नाम है।
sachin tendulkar:
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपने क्रिकेट मैच के करियर में वनडे 45 शतक लगा चुके है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सचिन ने भारत के लिए खेलते हुए 100 शतक लगाने का गौरव हासिल किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। अब तक सचिन के कई रिकॉर्ड कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तेंदुलकर ही नाम है।
ind vs sl odi:
सचिन ने साल 2011 में वनडे विश्व कप जीतने का गौरव भी हासिल किया। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने 24 साल के करियर में सचिन ने मैदान के अंदर कई यादगार पारियां खेलीं और मैदान के बाहर कई यादगार किस्से भी बनाए। ऐसा ही एक किस्सा खुद सचिन ने बताया है।
सचिन ने बताया कि 1998 में शरजाह के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की पारी खेलने के बाद वह काफी चर्चा में थे और लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक विज्ञापन करने के ऑफर मिला, जिसमें एक गेंद उड़ती हुई आ रही थी और सचिन को इसे स्टेडियम के बाहर मारना था। सचिन ने यह विज्ञापन करने से मना कर दिया। सचिन का कहना था कि इसमें क्रिकेट का अपमान है। वह इस खेल की पूजा करते हैं। ऐसे में वे यह विज्ञापन नहीं कर सकते। बाद में स्क्रिप्ट को बदला गया और सचिन ने यह विज्ञापन किया।
virat kohali and sachin tendulkar:
इंफोसिस के कार्यक्रम में सचिन ने खुद इस कहानी का खुलासा किया। यह विज्ञापन छोड़ने से सचिन को पैसों का काफी नुकसान हो रहा था, लेकिन वह गेंद को स्टेडियम से बाहर मारने के लिए तैयार नहीं थे। सचिन ने इसके अलावा भी कई बार विज्ञापन ठुकराए, क्योंकि विज्ञापन की स्क्रिप्ट उनके विचारों से मेल नहीं खाती थी।
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में 113 रन की पारी खेली। यह विराट के करियर का 45वां वनडे शतक रहा, ओवरऑल यह उनका 73वां शतक रहा है। कोहली ने वनडे में 257वीं पारी में 45वां शतक लगाया है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 45वां शतक अपनी 424वीं पारी में जड़ा था। वनडे में कोहली शतकों के मामले में सचिन (49) से महज चार शतक दूर हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर कोहली सचिन (100) से 27 शतक दूर हैं।
- aaj ka maich
- cricket
- cricket news
- ind vs eng odi
- ind vs eng odi 2022
- ind vs sa odi
- ind vs sl odi
- ind vs wi odi
- india vs england odi
- india vs england odi 2022
- india vs south africa odi
- maich
- odi ind vs eng
- sa vs ind odi
- sachin
- sachin tendulkar
- sachin tendulkar daughter
- sport news
- sport news hindi
- sport news hindi cricket
- sport news in hindi
- virat kohali
- virat kohali image
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट