दिल्ली के चुनावी मैदान में बाहुबलियों के बीच मचा घमासान…….
- 186 Views
- rohit singh
- December 3, 2022
- चुनाव देश प्रदेश न्यूज़
दिल्ली में कल नगर निगम चुनाव के लिए मतदान बड़ी तैयारी हो रही है। चार दिसंबर को पड़ने वाले मतदान के लिए सभी सरकारी स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए जोरो शोरो से तैयारी की जा रही है । ऐसे में इनकी तैयारी के मद्देनजर शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके बदले 10 दिसंबर को दूसरे शनिवार को स्कूल खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी सरकारी स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वह तीन दिसंबर को स्कूल बंद रहने की जानकारी छात्रों, स्टाफ सदस्यों, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों व अभिभावकों तक पहुंचा दें। वहीं, कुछ इलाकों के निजी स्कूलों ने भी एमसीडी चुनाव की तैयारी को देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। इसकी जानकारी अभिभावकों को मैसेज से भेजी गई है।
एमसीडी चुनाव के लिहाज से रविवार सुबह चार बजे से मेट्रो सेवाओं की शुरुआत होगी। सुबह चार से छह बजे के बीच सभी लाइनों पर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। इसके बाद मेट्रो सामान्य समय सारिणी के मुताबिक चलेगी। दिल्ली परिवहन निगम ने भी तड़के तीन बजे से ही बसें चलाने का फैसला लिया है। इस दौरान 35 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी, ताकि आवागमन में दिक्कत नहीं हो। मतगणना के दौरान बुधवार को भी तड़के तीन बजे बस सेवा की शुरुआत होगी।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग संवेदनशील बूथों की लाइव वेबकास्टिंग करेगा। निगम चुनाव के लिए रविवार को होने वाले मतदान में 13368 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 3360 संवेदनशील हैं। दिल्ली के 493 इलाकों में बने इन एक चौथाई संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही 493 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा पूरी दिल्ली को छावनी में तबदील कर दिया गया है।राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव का कहना है कि रविवार होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए पूरी तैयारी हो गई है।
ये भी पढ़े:-नाबालिक लड़के को लेकर शादीशुदा महिला फरार…………..
दिल्ली नगर निगम चुनाव की सुरक्षा के लिए रविवार को 75776 जवान तैनात रहेंगे। इनमें से दिल्ली पुलिस के 55 हजार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान हरियाणा और दिल्ली से आए 20673 होम गार्ड के जवान, सीआरपीएफ और एसएपी के 108 कंपनियां तैनात रहेंगी। चुनाव के बाद इनकी मदद से मतगणना केंद्र और स्ट्रोंग रूम की भी सुरक्षा की जाएगी।
निगम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए उत्तर प्रदेश से 11 हजार से होम गार्ड को बुलाया गया है। इनके अलावा राजस्थान से तीन हजार और हरियाणा से 2.6 हजार होम गार्ड को बुलाया गया है। ये सभी पुलिस और अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर सुरक्षा देने के साथ मतदान करने आ रहे वोटरों की मदद भी करेंगे। खासकर दिव्यांग मतदाताओं की।दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को देखते हुए इन क्षेत्रों पर खास नजर रहेगी। दिल्ली में बनाए गए संवेदनशील पोलिंग बूथों में से अधिकतर अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ इन्हीं क्षेत्रों में है।
- All Government Schools
- Delhi
- Delhi Assembly Election
- Delhi Municipal Corporation Election
- Directorate of Education
- Polling Station
- Voting for Municipal Corporation Election
- Voting to be held on 4th December
- चार दिसंबर को पड़ने वाले मतदान
- दिल्ली
- दिल्ली नगर निगम चुनाव
- दिल्ली विधानसभा चुनाव
- नगर निगम चुनाव के लिए मतदान
- पोलिंग स्टेशन
- शिक्षा निदेशालय
- सभी सरकारी स्कूलों
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट