बिग बॉस ने टास्क के बीच कंटेस्टेंट को किया घर से बेघर,जाने पूरी वजह?
- 300 Views
- rohit singh
- October 18, 2022
- मनोरंजक
बिग बॉस रियलटी शो में 16 दिन बिग बॉस के घर मे मचा ग़दर और 17 दिन मजे के साथ घर के अंदर पूरी रात हंगामे से गुज़री क्यों कि इस टास्क ने घर को एक कैप्टन दिया है। इस टास्क के चलते घर में खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिला है।
बिग बॉस में 16 दिन का एपिसोड : बिग बॉस का 16 दिन के बाद शुक्रवार और शनिवार के इस खास एपिसोड के बाद 17वां दिन भी जबरदस्त रहा हँगामा घर में माहौल बना रहा .शनिवार को एक कंटेस्टेंट सृजिता डे बिग बॉस के घर से बेघर होने पर इसी अन्य कंटेस्टेंट अपने आप मे कई असर घरवालो में खास नहीं दिखा। लेकिन हफ्ते का पहला ही दिन बड़ा हंगामा झगड़े में बदला .कैप्टेंसी टास्क को लेकर बहस और झगड़े के बाद एक और बड़ा झगड़ा देखने को मिला. 17वें दिन कुछ ऐसा ही हाल घर के अंदर देखने को मिला.17वें दिन की शुरुआत घर में बजे अलार्म और फिर बिग बॉस एंथम से हुई. इसके बाद कोई किचन में कोई डाइनिंग टेबल तो कोई पूल किनारे चिल करता हुआ दिखा.
वही 17 वे दिन घर के अंदर पहले बहुत शांति बनी हुई थी। तभी अचानक कही से आकर निम्रत ने हंगाम मचाना शुरू कर दिया। निम्रत ने कहा कि घर कोई सदस्य चावल की चोरी किया है। जिसके चलते निम्रत सबके कमरे में जा – जा कर देखने लगा ,इसी वजह से बिग बॉस के घर में झगड़ा होने लगा। निम्रत कैप्टन गौतम को लेकर हर एक कमरे में चावल ढूढने लगाई,जिसका विरोध शिव ने किया कहा कि किसी के कमरे में जाने से पहले उसे पूछजाना चाहिए। चावल निम्रत के कमरे से मिले पर बवाल और बढ़ गया। शिव और निम्रत के बहस बाजी झगड़े में परिवर्ती हो गई।
ये भी पढ़े:-PET का पेपर बना छात्रों के मौत की वजह, क्या अव्यवस्था बनी दुर्घटना की वजह?
वहीं सिर्फ निम्रत और शिव का ही झगड़ा देखने को नहीं मिला बल्कि अर्चना और निम्रत की फाइट से भी सुबह-सुबह घर का माहौल बिगड़ गया. दरअसल, अर्चना ने निम्रते के खून को काला बता दिया बस फिर क्या था दोनों के बीच जंग ही छिड़ गई.
शिव ने घर में बांटी ड्यूटी.वहीं कैप्टन बनने से शिव भी काफी खुश दिखे और आखिरकार उन्होंने एक-एक कर नए सिरे से ड्यूटी भी बांट दी. लेकिन ड्यूटी से पहले घर में थोड़ा हंगामा दिखा. खासतौर से टीना ने क्लीनिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की लेकिन जैसे तैसे मामला सुलझ गया.
वहीं इतने झगड़ों के बीच घर में एक नया लव एंगल बनता भी नजर आ रहा है और ये हो रहा है सौंदर्या और गौतम के बीच. दरअसल दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी टेस्ट भी हुआ जो सुम्बुल ने लिया. इस टास्क के दौरान दोनों से जो-जो सवाल भी पूछे गए उनके जवाब दोनों ने एक जैसे ही दिए. वहीं जब इसी बात पर लोग उन्हें छेड़ने लगे तो दोनों ब्लश करते दिखे.
17वें दिन घर में हुआ जबरदस्त कैप्टेंसी टास्क जिसके लिए दो टीमें बांटी गई. एक तरफ थे शिव तो दूसरी तरफ प्रियंका. वहीं दोनों ने इस टास्क को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी. इस डोमिनो टास्क को घर के किसी भी हिस्सेमें जाकर करना था और डोमिनो खड़े करने थे और दूसरी टीम के सदस्यों को उस डोमिनो को गिराने की कोशिश करनी थी. वहीं अपने डोमिनो बचाने के लिए जहां शिव बेडरूम में चले गए तो वहीं प्रियंका वॉशरूम एरिया में और उन्होंने वॉशरूम को अंदर से लॉक कर लिया. चूंकि इस टास्क का संचालन गौतम कर रहे थे लिहाजा उन्होंने वॉशरूम जैसे कॉमन एरिया को लॉक करने के लिए प्रियंका को डिसक्वालीफाई कर दिया और शिव को घर का नया कैप्टन बना दिया.
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
- Monalisa:फिल्में कम, विवाद ज्यादा! मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर उठे सवाल
- rr vs csk:धोनी की रणनीति या मजबूरी? जानें क्यों बदल रहा है उनका बल्लेबाजी क्रम