bigg boss 16 winner : पचास लाख रुपये के लिए घर का मौहाल बदल गया
- 238 Views
- rohit singh
- February 2, 2023
- बिग बॉस मनोरंजक
bigg boss 16:
बिग बॉस के ताजा एपिसोड में बहुत कुछ नया देखने को मिला। शो में बिग बॉस ने घरवालों को एक बार फिर प्राइज मनी बढ़ाकर 50 लाख करने का मौका दिया।बिग बॉस जैसे जैसे समापन की ओर बढ़ना इस रियलिटी शो में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ताजा एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को प्राइज मनी 50 लाख करने का फिर से मौका दिया।
bigg boss 16 contestants:
बिग बॉस सभी को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और बताते हैं कि कुछ लोग इस प्राइज मनी को बढ़ाकर अपने घर 50 लाख ले जा सकते हैं। बिग बॉस बताते हैं कि टीम ए में मंडली होगी और टीम बी में प्रियंका, अर्चना और शालीन होंगे। शो में आगे बिग बॉस सभी को इस टास्क का नियम बताते हैं कि टीम बी को एक्टिविटी एरिया में बंधेे हारनेस को एक घंटे तक पकड़े रहना है।
bigg boss 16 release date:
इस दौरान टीम ए को अपने विरोधी को नाकामयाब करना है। बिग बॉस आगे बताते हैं कि इस टास्क को जो भी टीम जीतेगी उसकी प्राइज मनी 50 लाख हो जाएगा। इसके बाद बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि इस टास्क के लिए एक सदस्य एक्सट्रा हैं तो सभी आपसी सहमति से तय कर ले कि कौन बाहर बैठेगा।
ये भी पढ़े : ऐसे टॉप 10 एक्टर जो स्टार बने के लिए क्या क्या किया है ?
इसके बाद टीम ए से शिव, स्टैन और निमृत टास्क में भाग लेने के लिए तैयार हो जाते हैं। शो में आगे टास्क शुरू हो जाता है। पहला बजर बजता है और प्रियंका, शालीन और अर्चना सेफ्टी एक्सपर्ट्स के पास जाकर तैयार हो जाते हैं। टास्क शुरू होता है।
bigg boss 16 audition:
शिव, स्टैन और निमृत विरोधी टीम को टॉर्चर करना शुरू कर देते हैं। शालीन, प्रियंका और अर्चना पर शिव, स्टैन और निमृत हेयर क्रीम से लेकर पानी और बाकी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इतने टॉर्चर के बाद भी टीम बी के सदस्य मजबूती से बजर को पकड़कर खड़े रहते हैं। इस दौरान प्रियंका शिव के लगातार पानी फेंकने से परेशान हो जाती हैं उन्हें मना करती हैं। हालांकि, टीम बी इस कार्य का पहला राउंड जीत जाती है। बिग बॉस बताते हैं कि इस शो का अगला राउंड कल यानी गुरुवार को होगा
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Monalisa:फिल्में कम, विवाद ज्यादा! मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर उठे सवाल
- rr vs csk:धोनी की रणनीति या मजबूरी? जानें क्यों बदल रहा है उनका बल्लेबाजी क्रम
- Salman khan:एटली संग सलमान की बड़ी फिल्म पर लगी रोक, बजट बना वजह!
- पति के सपनों को तोड़ा: खाटू श्याम के दर्शन से पहले ही प्रगति ने रची हत्या की साजिश
- RR vs KKR:केकेआर की पहली जीत, राजस्थान लगातार दूसरी हार के साथ फिसला