banda news : महिला ने कीटनाशक दवा खाकर दी जान
- 336 Views
- admin
- April 26, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
banda news today:
यह घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बदौली गांव की हैं। 10 महीने पहले ही हुई थी शादी
पति दिल्ली में रहता था इसलिए वह भी पति के साथ दिल्ली जाने की जिद कर रही थी। परन्तु पति के मना करने पर नाराज होकर कीटनाशक दवा खा ली जिससे हालत बिगङने पर पति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराय। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।10 माह पहले ही हुई थी शादी।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बदौली गांव निवासी सीमा (21) ने दिन मंगलवार की सुबह पति से लड़ाई – झगडे करने के बाद कीटनाशक दवा खा लिया। जब उसकी हालत बिगङने लगी तो पति ने सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण वहाँ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे वहाँ भर्ती कर दिया गया। परन्तु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसके पति ने बताया की , वह दिल्ली में रहता है और वही पर पत्थर की कटाई का काम करता है। जिससे उसके परिवार का भरण – पोषण होता है। परन्तु होली का त्यौहार होने के कारण मैं दिल्ली से गांव आया था और तभी से यहीं गांव में ही हूँ।
ये भी पढ़े :पुलिस ने दहशत का माहौल फैलाने वालो को पकड़ा
उसने बताया की इस बार मेरे साथ सीमा भी जाने के लिए तैयार थी। लेकिन मैंने उसे अपने साथ दिल्ली ले जाने से मना कर दिया था क्योंकि अभी कटाई का काम चल रहा है।घर में अभी काम है , इसलिए मैंने उससे कहा की गेहूँ की कटाई हो जाने के बाद मैं उसे अपने साथ ले चलूँगा। इस बात को लेकर हमारे बीच थोड़ी सी कहा सुनी हो गयी। क्योंकि सीमा तो जाने की ही जिद को लेकर बैठी थी वो मेरी बात मैंने को तैयार ही नहीं थी।
वह मेरे साथ अभी ही जाना चाहती थी परन्तु मेरे मना कर देने पर वह नाराज हो गयी। और इसी बीच दो दिन पहले ही दिल्ली से उसके लिए फ़ोन आ गया जहाँ वह काम करता था। इसीलिए वह दिल्ली जाने की तैयारी करने लगा। जब उसकी पत्नी (सीमा ) ने यह देखा की दिल्ली जाने की तैयारी हो रही है , तब उसने फिर से कहा की मुझे भी अपने साथ ले चलो। मैं भी आपके साथ दिल्ली जाऊँगी। इस पर हमारी कहासुनी हो गयी और इसी बात की वजह से उसने नाराज होकर सुबह कीटनाशक दवा खा ली।
पति ने मृतका के बारे में यह भी बताया कि सोमवार कि रात को उसने अपने मायके निवाइच गांव में अपनी माँ को फ़ोन करके उनसे यह कहा कि वह उसे सुबह जिन्दा हालत में नहीं पाएंगे। पति ने यह भी बताया कि उनकी शादी 10 जून 2022 को हुई थी। उसकी पत्नी तीन बहन और तीन भाई हैं। बहुत ही मामूली सी बात को लेकर मृतका ने जहर खाया हैं,इस बात को स्वयं प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष वालों से तहरीर मिलने पर ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।
Recent Posts
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
- Monalisa:फिल्में कम, विवाद ज्यादा! मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर उठे सवाल
- rr vs csk:धोनी की रणनीति या मजबूरी? जानें क्यों बदल रहा है उनका बल्लेबाजी क्रम