banda news : प्रेमी ने खेला ऐसा खेल कि प्रेमिका की हो गई मौत
- 162 Views
- rohit singh
- January 20, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
banda news :
तुम मुझसे शादी कर लो या मुझे मार डालो। युवती की इस धमकी पर युवक ने हंसिया से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। इस बात का खुलासा युवक ने पकड़े जाने पर पुलिस के सामने किया है। उसकी निशानदेही पर खून से सना हंसिया और युवती का दुपट्टा बरामद कर लिया।पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में 14 दिसंबर की रात घर पर भोला देवी (20) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पिता मुन्ना ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
banda news today:
पुलिस घटना का पर्दाफाश करने में जुटी रही। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने घटना के एक माह बाद गुरुवार को हरदौली गांव निवासी शिवम कुशवाहा उर्फ बउवा को उसके घर से गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा दी।
ये भी पढ़े :2020 और 2022 बदला का लेने के लिए इस खिलाडी को लगा गया
उसकी निशानदेही पर घर से दूर एक खेत में छिपाया गया खून से सना हंसिया और दुपट्टा बरामद किया।पुलिस लाइन सभागार में एसपी अभिनंदन ने बताया कि आरोपी और मृतका के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना वाली रात आरोपी युवती से मिलने उसके घर पहुंचा था। आरोपी शिवम के हवाले से एसपी ने बताया कि युवती भोला उस पर शादी का दबाव बना रही थी।
banda news live:
घटना वाले दिन भी युवती ने अपने गले पर हंसिया रखकर शादी का दबाव बनाते हुए जान देने की धमकी दी। इस पर आरोपी ने उसी हंसिया से हत्या कर दी। दुपट्टे में हंसिया लपेटकर भाग गया था। टीम में बबेरू कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, एसआई रामकिशोर सिंह व मयंक सिंह आदि शामिल रहे।
थाना क्षेत्र में घर में सोई भोला देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पिता ने बताया था कि सुबह बेटी को जगाने के लिए कमरे की कुंडी खटखटाई, तो आवाज नहीं हुई। इस पर मकान में घूमकर पहुंचा, तो पीछे का दरवाजा खुला मिला।
banda news hindi:
अंदर तख्त पर बेटी भोला देवी (20) का शव खून से लथपथ मिला। बिस्तर से रजाई नीचे गिरी हुई थी। धारदार हथियार से बेटी की गला रेतकर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में वह, बेटी भोला देवी और उसकी भाभी पूनम ही थीं।
घटना की सूचना पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। डॉग स्क्वायड मकान से लगे खेत तक गया। वहां से घूमकर वापस आ गया। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाएं हैं। सीओ बबेरू राकेश सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गईं हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- meta: मेटा पर तुर्किये की सख्ती! कंटेंट हटाने से इनकार करने पर लगा भारी जुर्माना
- Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- csk vs dc: IPL से विदाई की तैयारी में धोनी? मैच में दिखा पूरा परिवार, फैंस में हलचल
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह