banda news : लवलेश तिवारी को किसने दिए पैसे और कितना दिया बड़ा खुलासा
- 313 Views
- rohit singh
- April 22, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
खबरो के अनुशार मिली जानकारी के मुताबिक लवलेश के परिवार वालों से भी एसआईटी ने 60 प्रकार के सवाल पूछे। लवलेश के पिता यज्ञ प्रकाश तिवारी, मां आशा देवी और भाई वेद तिवारी से तीनो लोगो से अलग-अलग पूछताछ की और उनके बयानों को दर्ज किया।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में चित्रकूटधाम मंडल के दो शूटरों के शामिल होने से प्रदेश और देश की राजधानी तक हलचल है। जांच में जुटी स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) और प्रयागराज पुलिस हत्यारों की कुंडली खंगालने में जुटी हैं।
लवलेश तिवारी और उसके परिवार वालों के खर्चों का हिसाब-किताब भी जुटाया जा रहा है। संत बन चुके लवलेश के बड़े भाई रोहित नाथ से भी पूछताछ हो सकती हैं। घटना से छह दिन पूर्व लवलेश तिवारी घर से बिना बताए लापता हो गया था।
जब प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ पर गोलियां चलाते नजर आया तो हड़कंप मच गया। मौके से ही लवलेश समेत हमीरपुर निवासी सन्नी सिंह और कासगंज निवासी अरुण मौर्य को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से आधुनिक हथियार बरामद किए गए।
शासन से गठित एसआईटी ने हत्या से जुड़े हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी। एसआईटी ने लवलेश के छह दोस्तों और परिवार वालों से पूछताछ की। अब उसके खर्चों पर नजर है। नाथ संप्रदाय मठ में संत बन चुके लवलेश के बड़े भाई रोहित नाथ तिवारी और लखनऊ में रह रहे मंझले भाई मोहित तिवारी का ब्योरा भी पुलिस जुटा रही है।
लवलेश के बैंक खाते की डिटेल सहित उसके हर खर्च का हिसाब-किताब लिया जा रहा है। कब, किसने, कितने पैसे और क्यों भेजे? इस पर छानबीन हो रही है। यही नहीं लवलेश के परिवार वालों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। बड़ा भाई रोहित भी लवलेश को खर्च के लिए पैसे देता था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़े :BANDA NEWS : बाँदा में शुरू हुआ एक बार फिर से जंगल राज
लवलेश के परिवार का पांच दिनों से कोई पता नहीं है। सुरक्षा का हवाला देकर पुलिस भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है। अलबत्ता सुरक्षित स्थान में होने की बात कही जा रही है। माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड के अगले ही दिन लवलेश के क्योटरा स्थित किराए के घर और लौमर (चिल्ला) गांव स्थित पैतृक घर में पुलिस तैनात कर दी गई थी।
लवलेश की हर हरकत से रूबरू पड़ोसियों का कहना है कि संत बन चुके बड़े भाई रोहित नाथ को वह बहुत चाहता था। सोशल मीडिया में भी सबसे ज्यादा भाई के साथ की फोटो पोस्ट करता था। खर्चे के लिए पैसों की जरूरत होने पर लवलेश उसी से मांगता था।
उसके पिता बस ड्राइवर होने से उसके खर्चे पूरे नहीं कर पाते थे। लवलेश नशे का आदी था। रोजाना उसका 500 रुपये से ज्यादा खर्च था। इसकी पूर्ति के लिए वह तमाम तिकड़म अपनाता रहता था। शायद पैसों की लालच में ही उसने इतना बड़ा कदम उठाया हो।
लोगों में हनक जमाना लवलेश को था पसंद
शहर के क्योटरा में किराए के घर में पला-बढ़ा लवलेश तिवारी हाईस्कूल के बाद से ही अपनी हनक जमाने लगा था। उसे दोस्त बनाना अच्छा लगता था। उसका मानना था कि उसे ज्यादा से ज्यादा लोग जानें। हर गली में उसके दोस्त हों। अपने मंसूबे के मुताबिक वह ऐसा करता भी था।
माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड में शामिल लवलेश तिवारी के दोस्तों से एसआईटी ने उसकी करतूतों के बारे में पूछताछ की। सन्नी सिंह से मुलाकात और बंदूक की जानकारी समेत कई बिंदुओं पर जानकारी ली। दोस्तों के हवाले से टीम ने उसकी हर आदतों को डायरी में लिखा। उसके खर्च आदि और पैसों की भी जानकारी ली थी।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट