banda: खाना खाते ही घर में चीक पुकार करते ही मची भगदड़
- 620 Views
- rohit singh
- May 15, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ देश प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
banda news:
यूपी के बांदा जिले में अधेड़ की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नवंबर माह में बेटी की शादी होनी है। आर्थिक हालत ठीक न होने से वह तनाव में रहता था।
बांदा जिले के खप्टिहाकलां में बेटी की शादी से छह माह पहले पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। आर्थिक हालत सही नहीं होने के कारण वह बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर पिछले कई दिनों से तनाव में था। परिवार के साथ खाना खाकर खेतों की तरफ जाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर चिंतित परिजनों ने खोजबीन की तो वह पेड़ से लटका मिला।
banda news today:
पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव के मोहल्ला नई बस्ती निवासी उमेश चंद्र उर्फ चुनूबाद निषाद (52) ने रविवार देर शाम घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर खड़े पेड़ पर रस्सी से फंदा लगा लिया। खेतों की तरफ जाने की बात कहकर निकला उमेश देर रात तक नहीं लौटा तो चिंतित परिजन ने पड़ोसियों के साथ उनकी खोजबीन शुरू की। खेत की तरफ पहुंचे परिजनों ने उसे लटका देखा तो जीवित होने की उम्मीद में आनन-फानन फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय ले गए।
ये भी पढ़े :सुहागरात पर कमरे से चीखती-पुकारती हुई निकली दुल्हन
banda up:
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता लखन लाल ने बताया कि उमेश ने परिवार के साथ खाना खाया था। इसके बाद खेतों की तरफ जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसकी बेटी प्रियंका की शादी तय है। नवंबर माह में बरात आनी है। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके नाम महज दो बीघा खेती है। हम लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर वह पिछले कई दिन से तनाव में था।
banda pin code:
हम लोगों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी वह तनाव में रहता था। पिता ने बेटी की शादी के तनाव के चलते ही जान देने की आशंका जताई है। बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। मृतक की मां शिवरति और पत्नी आशा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बेटे अशोक ने पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- LSG vs MI: लखनऊ की मुंबई पर पकड़ मजबूत, लेकिन पंत-मार्श को चमकना होगा
- kkr vs srh:SRH के टॉप-3 बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप, हेड का रिकॉर्ड बना चिंता की वजह
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत