बिग बॉस सीजन 16 में शुरू हुआ बुरा सफर…………
- 609 Views
- rohit singh
- December 11, 2022
- बिग बॉस मनोरंजक
सबसे कम वोट मिलने की वजह से शो से टीना बाहर हो गई हैं। इसके बाद वह घर से बाहर चली आईं। टीना के बाहर निकलने के बाद शालीन काफी भावुक नजर आए।बिग बॉस 16 का शनिवार का वार एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। शो की शुरुआत में सलमान खान ने घरवालों को टास्क दिया कि उनके हिसाब से कौन इस समय सबसे ज्यादा चल रहा है और कौन नहीं चल रहा? सभी कंटेस्टेंट्स ने बारी-बारी एक दूसरे का नाम लिया। इस टास्क में ज्यादातर लोगों ने अब्दु रोजिक सबसे फेमस कंटेस्टेंट बताया।
70वें एपिसोड में शहनाज गिल भी नजर आईं। शो पर वह एमसी स्क्वायर के साथ अपने गाने को प्रमोट करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने दबंग खान के साथ जमकर मस्ती भी की। वहीं, एमसी स्क्वायर ने स्टेज पर रैप करते नजर आए।
ये भी पढ़े:-ईशान किशन सबसे तेज दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने……..
इसके बाद एलिमिनेशन की बारी आई जिसमें सलमान ने बताया कि एमसी स्टैन इस हफ्ते भी सेफ हैं। इसके बाद सलमान ने सभी को जानकारी दी कि इस हफ्ते सुंबुल और टीना को सबसे कम वोट मिले हैं। शो में आगे सलमान ने शालीन को टीना और सुंबुल की किस्मत का फैसला करने को कहा।
सलमान ने उन्हें ऑफर दिया कि 25 लाख की इनामी राशि को गंवाकर वह किसी एक को बचा सकते हैं। इसके बाद शालीन ने किसी को भी नहीं बचाया। बाद में, सलमान ने एलान किया कि सबसे कम वोट मिलने की वजह से आज टीना बाहर हो गई हैं। इसके बाद टीना घर से बाहर चली आईं। टीना के बाहर निकलने के बाद शालीन काफी भावुक नजर आए। वह प्रियंका से बात करते हुए अपने आंसुओं पर काबू नहीं पा सके और फफक कर रो पड़े। वह देर रात तक टीना का इंतजार करते रहे। शो में वह दरवाजे के पास टीना को देखने की कोशिश करते भी नजर आए।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: एलन मस्क के नेतृत्व वाला विभाग बंद होने की कगार पर
- Kaafir:सच्ची घटना पर आधारित दीया मिर्जा की फिल्म, जानें कब और कहां देखें
- rcb vs gt :आरसीबी को पहली हार, गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
- Monalisa:फिल्में कम, विवाद ज्यादा! मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर उठे सवाल
- rr vs csk:धोनी की रणनीति या मजबूरी? जानें क्यों बदल रहा है उनका बल्लेबाजी क्रम