arab sagar : “ड्रोन अटैक से हिल गया अरब सागर तेल टैंकर पर भारतीय सुरक्षा में बढ़त”
- 189 Views
- rohit singh
- December 24, 2023
- देश बिज़नेस/ व्यापर विदेश
india news,
ड्रोन द्वारा भारत में अटैक: अरब सागर में तेल टैंकर पर चौंकाने वाली हमला,अरब सागर में तेल टैंकर पर ड्रोन हमला: भारत में बड़ी सुरक्षा संवेदना,भारतीय समुद्री क्षेत्र में बढ़ा सुरक्षा खतरा: अरब सागर में तेल टैंकर पर ड्रोन हमला,भारत में तेल टैंकर का निशाना: अरब सागर में बढ़ता सुरक्षा संबंधित खतरा,ड्रोन अटैक से हिल गया अरब सागर: तेल टैंकर पर भारतीय सुरक्षा में बढ़त”
पहले यह माना जा रहा था कि यह हमला हूती विद्रोहियों ने किया है क्योंकि हाल के समय में अरब सागर और हिंद महासागर में कई जहाजों को हूती विद्रोहियों ने निशाना बनाया है।अमेरिकी सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गैबॉन का यह तेल टैंकर ड्रोन के निशाने पर आ गया। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Indian ocean;
जापान के स्वामित्व वाले एक केमिकल टैंकर पर शनिवार को अरब सागर में भारत के नजदीक ड्रोन हमला हुआ था। अब अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने दावा किया है कि यह ड्रोन हमला ईरान से किया गया था। बता दें कि पहले यह माना जा रहा था कि यह हमला हूती विद्रोहियों ने किया है क्योंकि हाल के समय में अरब सागर और हिंद महासागर में कई जहाजों को हूती विद्रोहियों ने निशाना बनाया है, लेकिन अब अमेरिका ने दावा किया है कि शनिवार को जो हमला हुआ था, वह ईरान से हुआ था।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने रविवार सुबह लाल सागर में एक और तेल ले जा रहे जहाज को निशाना बनाया। बताया गया है कि इस जहाज पर भारत का झंडा लगा था। जहाज पर ड्रोन से हमरा किया गया, जिसके बाद इससे क्षेत्र में ही मौजूद एक अमेरिकी युद्धपोत को खतरे का सिग्नल भेजा गया।
ship drone attack;
अमेरिकी सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गैबॉन का यह तेल टैंकर ड्रोन के निशाने पर आ गया। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया गया है कि अमेरिकी सैनिकों को एक साथ दो जहाजों की ओर से हमले से घिरे होने की सूचना मिली। इनमें एक नॉर्वे के झंडे वाला केमिकल टैंकर एमवी ब्लामानेन था। हूतियों का ड्रोन इसे निशाना बनाने से चूक गया। हालांकि, भारत के झंडे वाला एमवी साईबाबा ड्रोन हमले की जद में आ गया।
drone attack;
बता दें कि तेल टैंकर पर हमला शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। टैंकर पर सवार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, जिनमें करीब 20 भारतीय भी शामिल हैं। ड्रोन हमले से टैंकर पर आग लग गई थी लेकिन इसे बुझा दिया गया और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जिस वक्त टैंकर पर हमला हुआ, वह भारत की तटीय सीमा से करीब 200 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर था। हमले की सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और एक एयरक्राफ्ट टैंकर की सुरक्षा के लिए रवाना किया। साथ ही भारतीय तटरक्षक बलों के जहाज आईसीजीएस को भी टैंकर की सुरक्षा के लिए रवाना किया गया।
drone attack on ship
पेंटागन ने बताया कि एमवी केम प्लूटो जहाज लाइबेरियाई झंडे के तले संचालित हो रहा था लेकिन इसकी मालिक एक जापानी कंपनी है। एक मेरीटाइम सिक्योरिटी फर्म का दावा है कि जिस जहाज पर हमला हुआ, वह इस्राइल से संबंद्ध था और सऊदी अरब से भारत आ रहा था। दरअसल जो कंपनी जहाज का संचालन कर रही है, वह इस्राइल के शिपिंग टाइकून इदान ओफेर से संबंधित है। बता दें कि बीते महीने भी इस्राइल से ही संबंधित एक जहाज पर हमला हुआ था।
दरअसल जब से इस्राइल हमास का युद्ध शुरू हुआ है, तब से लाल सागर इलाके में कार्गो वेसल, तेल टैंकरों पर हमले की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। हूती विद्रोहियों ने इस दौरान 100 से ज्यादा ड्रोन हमले किए हैं, जिनमें 35 विभिन्न देशों के कार्गो वेसल और तेल टैंकरों को निशाना बनाया गया है।
arab sagar,india news,drone attack,Indian ocean, arabian sea, ship drone attack, drone attack on ship, israel hamas war, iran, usa, red sea, indian navy, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Monalisa:फिल्में कम, विवाद ज्यादा! मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर उठे सवाल
- rr vs csk:धोनी की रणनीति या मजबूरी? जानें क्यों बदल रहा है उनका बल्लेबाजी क्रम
- Salman khan:एटली संग सलमान की बड़ी फिल्म पर लगी रोक, बजट बना वजह!
- पति के सपनों को तोड़ा: खाटू श्याम के दर्शन से पहले ही प्रगति ने रची हत्या की साजिश
- RR vs KKR:केकेआर की पहली जीत, राजस्थान लगातार दूसरी हार के साथ फिसला