अमित शाह ने आम आदमी कही ये बड़ी बात?………
- 173 Views
- rohit singh
- November 30, 2022
- चुनाव
गुजरात चुनाव को लेकर दिए साक्षात्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में शायद ही आम आदमी पार्टी (AAP) अपना खाता खोल पाए। मुझे नहीं लगता कि पार्टी एक भी सीट जीत पाएगी।
गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोल दिया । गुजरात विधानसभा चुनाव में आप के चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। लेकिन यह लोगों पर निर्भर है कि वे पार्टी को स्वीकार करते हैं या नहीं। अमित शाह ने आगे कहा कि गुजरात के लोगों के दिमाग में आप कहीं नहीं है। चुनाव नतीजों का इंतजार कीजिए, शायद सफल उम्मीदवारों की सूची में आप का नाम न आए। कांग्रेस पर शाह ने कहा कि यह अभी भी मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है, और इसका असर गुजरात में भी दिखाई दे रहा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के सर्वांगीण विकास और जीरो तुष्टिकरण नीति को लागू करने को पिछले कुछ वर्षों में लोगों द्वारा बार-बार भाजपा में विश्वास जताने का मुख्य कारण बताया। शाह ने कहा कि भाजपा गुजरात में अभूतपूर्व जीत दर्ज करेगी। लोगों को हमारी पार्टी और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है।
ये भी पढ़े:-चीन भारत से युद्ध करने के लिए बनाया रणनीति?………..
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि राजनीति में निरंतर प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा मेरा हमेशा से मानना रहा है कि राजनेताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है और यह अच्छा है जब कोई कड़ी मेहनत करता है। लेकिन राजनीति में निरंतर प्रयास ही परिणाम दिखाते हैं। इसलिए इंतजार करें और देखें।
अमित शाह ने कहा कि किसी छात्र के मौलिक चिंतन को उसकी मातृ भाषा में आसानी से विकसित किया जा सकता है और मौलिक चिंतन तथा अनुसंधान के बीच मजबूत संबंध है। इतिहास की शिक्षा पर अमित शाह ने कहा कि वह छात्रों से 300 जननायकों का अध्ययन करने का अनुरोध करते हैं, जिन्हें इतिहासकारों ने उचित श्रेय नहीं दिया और साथ ही 30 ऐसे साम्राज्यों के बारे में जानने का अनुरोध करते हैं, जिन्होंने भारत पर राज किया और शासन का बहुत अच्छा मॉडल स्थापित किया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोग और छात्र देश के असली इतिहास के बारे में जानें।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राज्यों को चिकित्सा, तकनीक और कानून के क्षेत्र में हिंदी या क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल करनी चाहिए, ताकि देश गैर-अंग्रेजी भाषी छात्रों की प्रतिभा का इस्तेमाल कर सके। हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि अगर छात्रों को उनकी मातृ भाषा में पढ़ाया जाए तो उनमें आसानी से मौलिक चिंतन की प्रक्रिया विकसित हो सकती है और इससे अनुसंधान तथा नवोन्मेष को बढ़ावा मिलेगा।
- aam aadmi party
- all hindi in news
- Bharat Jodo Yatra
- BJP
- Breaking News in Hindi
- Congress leader Rahul Gandhi
- first phase voting on December
- Gujarat Assembly Elections
- gujarat elections
- Hindi news
- Hindi Samachar
- Kejriwal
- latest breaking news in hindi
- Latest News in Hindi
- Modi
- news headlines in hindi
- news in hindi
- Rahul Gandhi
- today breaking news in hindi
- top news in hindi
- Union Home Minister Amit Shah
- आम आदमी पार्टी
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी
- केजरीवाल
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- गुजरात चुनाव
- गुजरात विधानसभा चुनाव
- दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग
- भाजपा
- भारत जोड़ो यात्रा
- मोदी
- राहुल गांधी
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट