banda news: इस चिलचिलाती धुप में क्रमिक अनसन में बैठे सुनहुली ग्राम के किसान
- 728 Views
- rohit singh
- June 15, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
intermittent fasting:
लगातार तीन दिनों से किसान अपनी माँगो को लेकर क्रमिक अनसन(intermittent fasting) बैठे हुए है । जब तक किसानो की पूरी मांगे पूरी नहीं होती है । जब हमारे जन साथी मिडिया हॉउस के सहयोगियों ने किसानो से बात करते हुए । किसानो ने बताया है साधन सहकारी समिति लिमटेड सुनहुली की नीव सन 1976 में राखी गई थी । 30 सालो तक साधन सहकारी समिति लिमटेड सुनहुली का कार्य बहुत अच्छा चल रहा । 30 सालो के बाद जब भवन के दिवालो में दरारे पड़ने लगी। भवन की छत से बरसात में पानी टपकने लगा। अधिकारियो के व्दारा भवन के पुड़ताह जर्जर घोषित कर दिया गया
banda news:
इसी सब वजह से साधन सहकारी समिति लिमटेड सुनहुली का कार्य-भार बिर्राव किराये के भवन कार्य शुरू कराया गया। किसानो के सहमिति से और किसानो कहाँ गया था । जब कभी भी भवन बनवाने का बजट आएगा । साधन सहकारी समिति लिमटेड सुनहुली का भवन सुनहुली में ही बनेगा । जब से सचिव श्री विनोद कुमार साधन सहकारी समिति सुनहुली में कार्य रहित हुए । तभी किसानो के साथी बदसलूकी और अभद्रता से बात -चीत करने आरोप लगा । किसानो ने अधिकारियो से शिकायत करने में कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
banda news today:
साधन सहकारी समिति सुनहुली के जब अध्यक्ष पद में सुरेंद्र सिंह कार्य रहित थे। तब में भवन बनवाने के लिए बजट आया था। अधिकारी के द्वारा भवन के जाँच पड़ताल करने के बाद अधिकारियो ने बताया कि जिस जमीन में भवन बना है। वह जमीन नए भवन निर्माण के लिए कम है। आप लोगो कोई दूसरी जमीन मानक में साधन सहकारी समिति को देकर कर भवन बनवाले ।
banda up:
जब किसानो ने अपनी जमीन की नोट्ररी करने गए थे । अधिकारियो के द्वारा किसानो से कहा गया है । आपको अपनी जमीन की रजिस्टरी करवाना पड़ेगा । रजिस्टरी करवाने का जो भी खर्चा आएगा। उस खर्चे को समिति नहीं बल्कि किसान को उठाना पडेगा। सचिव विनोद कुमार ने किसानो से कहा । लगभग 15 दिनों के बाद सुनहुली के किसानो को पता चला कि अढ़ौली में नोट्ररी करा ली गई है। सचिव विनोद कुमार द्वारा ,इसके बाद किसानो ने बाँदा में जाकर बड़े अधिकारी से शिकायत किया ।
क्रमिक अनसन:
अधिकारी ने फ़ोन में सचिव विनोद कुमार से सुनहुली के किसानो से आप उनकी जमीन की रजिस्टरी करवाए । लगभग 22फरवरी 2022 सुनहुली के किसान जगरूप सिंह ने अपनी जमीन की रजिस्टरी समिति के नाम करा दिया ।आठ गांव के किसानो को क्रमिक अनसन (intermittent fasting)में बैठे का कारण ये है । अढ़ौली में सचिव विनोद कुमार के द्वारा साधन सहकारी समिति का भवन बनवाया जा रहा है ।
साधन सहकारी समिति लिमिटेड सुनहुली
आठ गांव के किसानो का कहना कि जो नया भवन का निर्माण हो रहा है । उस भवन को सुनहुली में ही बनाया जाना चाहिए । साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया है। कि अढ़ौली के लिए कभी भी प्रस्ताव नहीं किया गया था। लेकिन सुनहुली के लिए बोर्ड से भी प्रस्ताव किया गया है ।
ये भी पढ़े : किसानो के लिए खुशियों भर के आया जून महीना
क्रमिक अनसन (intermittent fasting)बैठे किसानो की माँगे
1.सुनहुली साधन सहकारी समिति लिमिटेड सुनहुली के भवन का निर्माण प्रस्ताविक स्थान -ग्राम सुनहुली में कराया जाये।
2.सचिव विनोद कुमार को बोर्ड की कार्यवाही की शर्तो का पालन न करने। तथा किसानो के साथ अभद्रता किये जाने की जाँच करा कर तत्काल सचिव को निलंबित किया जाये।
ये भी पढ़े : बेटी ने प्रेमी के संग मचाया घर में मौत का तांडव
पहले दिन 13/06/2023 को क्रमिक अनसन (intermittent fasting)बैठे किसान निम्मलिखित है ।
१. इंद्रजीत यादव साधन सहकारी समिति अध्यक्ष
२.सुरेंद्र सिंह साधन सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष
३.प्रेमचंद्र पटेल किसान
४.रविप्रकाश पटेल किसान
क्रमिक अनसन (intermittent fasting)बैठे किसान के सहयोगी क्षेतीय किसान एवं समाजसेवी
रामबली,श्यामचंद्र, रोहित सिंह ,पी सी पटेल समाजसेवी ,महानंद पटेल सयोजक -किसान नव निर्माण सेना बुंदेलखंड ,प्रदीप मिश्रा ,
ये भी पढ़े : गैस से घर आग लगाने गांव में मची अफरा -तफरी
दूसरे दिन 14/06/2023 को क्रमिक अनसन (intermittent fasting)में बैठे किसान
१.रोहित सिंह सुनहुली
२.रोहित पटेल सुनहुली
३.फूलचंद्र पटेल सुनहला
४.मूलचंद्र पटेल सुनहला
५. उदयराज यादव सुनहली
क्रमिक अनसन बैठे किसान के सहयोगी किसान एवं समाजसेवी
सुरेश सिंह , सुरेंद्र सिंह ,रविप्रकाश ,जीतू पटेल ,चुनाबाद यादव ,इंद्रजीत यादव ,
ये भी पढ़े : गैस से घर आग लगाने गांव में मची अफरा -तफरी
तीसरे दिन 15/06/2023 क्रमिक अनसन में बैठे किसान
१.विजयपाल पटेल
२.राजेंद्र यादव
३.आकाश यादव
४ ब्रजेन्द्र यादव
५ मनमोहन पटेल
banda,banda pin code,banda up,banda temperature,banda weather,
banda news,banda news today,up banda news,banda news live,today banda news,banda news in hindi,banda news hindi,
intermittent fasting,
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट