pbks vs dc: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत कर इस टीम के सपनो को किया चकना चूर
- 380 Views
- rohit singh
- May 18, 2023
- आईपीएल खेल
pbks squad 2022:
पंजाब किंग्स की टीम को बुधवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स की टीम की इस हार के साथ ही प्लेऑफ का पूरा गणित बदल गया है। पंजाब किंग्स की टीम की इस हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जबरदस्त फायदा हुआ है।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। अथर्व ताइदे और कगिसो रबाडा यह मैच खेल रहे हैं। दिल्ली की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। मिचेल मार्श की चोट के चलते दिल्ली की टीम में भी कुछ बदलाव हुए हैं।
पंजाब किंग्स की टीम को बुधवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स की टीम की इस हार के साथ ही प्लेऑफ का पूरा गणित बदल गया है। पंजाब किंग्स की टीम की इस हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जबरदस्त फायदा हुआ है। लियाम लिविंगस्टोन के 48 गेंद में 94 रन के बावजूद पंजाब किंग्स आईपीएल के अहम मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से 15 रन से हारकर प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई।
delhi capitals players 2022:
पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली ने पंजाब के रंग में भंग डालते हुए रिली रोसोयू के 37 गेंद में नाबाद 82 रन की मदद से दो विकेट पर 213 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के बल्लेबाज लिविंगस्टोन ने पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इस हार के बाद पंजाब के 13 मैचों में 12 ही अंक है और आखिरी मैच जीतने पर उसके 14 अंक होंगे जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे। उसका नेट रनरेट भी माइनस 0.308 है. दूसरी ओर दिल्ली दस टीमों में नौवें स्थान पर है।
shikhar dhawan ipl 2022:
पंजाब किंग्स 2014 में फाइनल में पहुंचने के बाद से पिछले 9 साल में अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी है. दिल्ली के खराब फील्डिंग का भी टीम फायदा नहीं उठा सके। दिल्ली ने लिविंगस्टोन को तीन के स्कोर पर, अथर्व तायडे को 35 पर जीवनदान दिया और दोनों बार गेंदबाज कुलदीप यादव थे। दिल्ली ने लिविंगस्टोन और तायडे को रनआउट करने का मौका भी गंवाया. पंजाब किंग्स की टीम की इस हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जबरदस्त फायदा हुआ है।
IPL 2023:
IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फिलहाल 12 मैचों में 12 अंक हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में 14 अंक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आखिरी दोनों मैच जीत लिए तो उसके 14 मैचों में 16 अंक हो जाएंगे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 112 रनों से जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेट रन रेट +0.166 है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच सिर्फ जीतने हैं।
delhi capitals team 2022:
मुंबई इंडियंस के अभी 13 मैचों में 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.128 है. मुंबई इंडियंस अगर हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी लेती है तो उसके 16 अंक तो हो जाएंगे, लेकिन नेट रन रेट उसकी नैया डुबो सकता है, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 16 अंक और बेहतर रन रेट के साथ प्लेऑफ में चली जाएगी। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस को न सिर्फ हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की आखिरी लीग मैच में हार की दुआ मांगनी होगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 198 रन ही बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पंजाब की टीम 198 रन ही बना सकी और मैच हार गई। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 82 रन राइली रूसो ने बनाए। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 54 रन की पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने 46 और फिलिप सॉल्ट ने 26 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन ने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़े :क्रुणाल पांड्या के इस हरकत से मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी की उड़ी नीदे
पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 94 रन लियम लिविंगस्टोन ने बनाए। वहीं, अथर्व ताइदे ने 55 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए नोर्त्जे और ईशांत ने दो-दो विकेट लिए।180 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स ने सात विकेट खो दिए हैं। हरप्रीत बराड़ खाता खोले बिना रन आउट हो चुके हैं। अब लियम लिविंगस्टोन के साथ राहुल चाहर क्रीज पर हैं। हरप्रीत ने लिविंगस्टोन को स्ट्राइक देने के लिए अपना विकेट खो दिया।
180 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा है। सैम करन पांच गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। एनरिच नोर्त्जे ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब लियम लिविंगस्टोन के साथ हरप्रीत बराड़ क्रीज पर हैं।
147 रन के स्कोर पर पंजाब की टीम का पांचवां विकेट गिरा है। शाहरुख खान तीन गेंद में छह रन बनाकर आउट हो चुके हैं। खलील अहमद ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। अब लिविंगस्टोन के साथ सैम करन क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 155 रन है।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के आखिरी लीग मैच हारते ही मुंबई इंडियंस का रास्ता साफ हो जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के आखिरी लीग मैच हारते ही इन दोनों टीमों के 14-14 मैचों में 15-15 अंक ही रह जाएंगे. 16-16 अंकों के साथ मुंबई और बैंगलोर की टीमें प्लेऑफ में जगह बना लेंगी। गुजरात की टीम पहले ही 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में है। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में से कोई एक टीम ही बेहतर रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में जगह बना लेगी।
- cricket news in hindi
- csk vs pbks
- Delhi Capitals
- delhi capitals jersey
- delhi capitals owner
- delhi capitals players
- delhi capitals players 2022
- delhi capitals squad 2022
- delhi capitals team 2022
- gt vs pbks
- IPL
- ipl 2023
- kkr vs pbks
- Latest Cricket News Updates
- mi vs pbks
- pbks
- pbks full form
- pbks squad 2022
- pbks vs csk
- pbks vs dc
- pbks vs dc ipl live score
- pbks vs dc live match
- pbks vs dc live score
- pbks vs dc scorecard
- pbks vs rcb
- punjab kings vs delhi capitals live
- rcb vs pbks
- Shikhar Dhawan
- shikhar dhawan ipl
- shikhar dhawan ipl 2022
- shikhar dhawan jersey number
- shikhar dhawan net worth
- t20 ipl today match
- today ipl match live score
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट