gautam gambhir: लखनऊ-बैंगलोर मैच में नवीन उल हक और कोहली के बीच हुई तीखी बहस
- 564 Views
- rohit singh
- May 2, 2023
- आईपीएल क्रिकेट खेल
virat kohli hairstyle:
लखनऊ-बैंगलोर मैच में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हुई तीखी बहस दर्शकों के बीच वायरल हो गई है। मैच के दौरान हुई इस बहस के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने-अपने विचार रखे हैं। इस बहस का मुख्य कारण नवीन उल हक के बोलिंग आर्म की हटाने से जुड़ा था।मैच के दौरान नवीन उल हक ने विराट कोहली को बोलिंग के दौरान लेग से आउट किया था। इसके बाद कोहली ने दर्शकों के सामने यह दावा किया कि नवीन उल हक ने बॉल पर उसकी आर्म को हटाया था जो बॉल के बाद से गैर-चलू थी। इसके बाद बॉल जम कर लेग से आउट हो गया था।नवीन उल हक ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि बॉल पर उनकी आर्म को हटाने की कोई आवश्यकता नहीं थी। वे इस मामले में अन्य खिलाड़ियों को भी सलाह देते हुए कहते हैं।
यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई।
लखनऊ-बैंगलोर मैच में दिनभर तापमान नहीं होता रहा, क्योंकि नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच एक तीखी बहस की वजह से मैच में बवाल मच गया। इस रणगांते में दोनों खिलाड़ियों के बीच उठे विवाद ने उन्हें बड़े बवाल में डाल दिया। जानिए इस बवाल की पूरी कहानी।
मैच के पहले ही ओवर में नवीन उल हक ने अपनी शानदार बोलिंग के जरिए कोहली को परेशान कर दिया। उन्होंने एक ओवर में तीन विकेट लेकर कोहली के खेल को हिला दिया। इसके बाद कोहली ने उनके बोलिंग को रोकने के लिए धैर्य बनाए रखने का फैसला किया।दोनों खिलाड़ियों के बीच की तीखी बहस की शुरुआत हुई, जहां नवीन उल हक और कोहली एक-दूसरे के परस्पर ताने-बाने छिड़ गए। उनकी बहस तानाशाही और अनुशासनहीनता के मामले पर थी।
gambhi:
आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए। मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं।
virat kohli stats:
नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़े :छात्र-छात्राओं ने छोड़ी नवोदय की प्रवेश परीक्षा, 2267 रहे अनुपस्थित
इसके बाद बीच-बीच में भी कोहली और नवीन के बीच बहसबाजी जारी रहती है। नवीन आउट हो जाते हैं और पवेलियन लौट जाते हैं। बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो लखनऊ की ओर से गंभीर से जब कोहली हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं तो गंभीर अपना हाथ खींचते हुए दिखाई पड़े। इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं और नवीन से हाथ मिलाते हैं। नवीन भी उनसे हाथ मिलाते हैं। इस पर कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। हालांकि, मैक्सवेल और हर्षल पटेल बीच बचाव करते हुए नवीन को आगे बढ़ने कहते हैं।
बात यहीं तक नहीं रुकी कि कोहली बाउंड्री के किनारे चल रहे थे और लखनऊ के काइल मेयर्स उनसे बात करने लगे। लेकिन गंभीर ने इस बात से असंतुष्टता जाहिर की क्योंकि उन्हें लगा कि मेयर्स को उनसे अधिक ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद गंभीर ने मेयर्स को दूर ले जाकर कोहली से बात करने की कोशिश की लेकिन कोहली ने उनसे बातचीत करने से मना कर दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लखनऊ-बैंगलोर मैच के दौरान जबरदस्त बहस हुई। इस मैच में नवीन उल हक ने भीड़तंत्र की वजह से कोहली की ओर से गार्ड उतार दिया गया था। इसके बाद गंभीर ने कोहली पर निशाना साधा और उन्हें गाली दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कोहली बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं, तब लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। इतनी देर में गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बातचीत करने से मना करते हैं। इसके बाद कोहली और गंभीर के बीच दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई और दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर गंभीर और गुस्से वाले शब्दों का इस्तेमाल किया।
इस बार के मामले के पीछे की वजह अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, लोगों के बीच में कुछ अनुमान हैं कि गंभीर ने कोहली की कैप्टेन्सी पर सवाल उठाया था जिससे दोनों के बीच बहस हो गई। कोहली ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह जो कुछ भी कहते हैं, वह सिर्फ उनके टीम के लिए होता है और वह खुलेआम नहीं बोल सकते हैं।इस घटना का फिर से दोहराया जाना दरअसल गंभीर और कोहली दोनों के बीच की पुरानी बहस को दोबारा उठाने से जुड़ा है। कुछ वर्ष पहले, दोनों के बीच एक बहस हुई थी जिसके बाद गंभीर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था।
लेकिन, इस बार के मामले में दोनों ने अपने बयान में इस बात को नहीं बताया कि वास्तव में क्या हुआ था। यह मामला इसलिए भी खास बन गया क्योंकि दोनों ही एक दूसरे के साथ खेलने वाले पुराने टीम में शामिल थे और इससे यह संदेह भी उठता है।
इस सीजन जब लखनऊ की टीम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में बैंगलोर से मुकाबला खेलने गई थी, तब भी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखी गई थी। उस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर नौ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच के बाद आवेश खान जश्न में हेल्मेट पटकते दिखे थे। इसके लिए उन्हें चेतावनी भी दी गई थी। वहीं, गौतम गंभीर और बाकी स्टाफ काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखे थे। इसको देख कर लगता है कि दोनों टीमों के बीच मामला कुछ सही नहीं चल रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि मैच रेफरी नवीन और कोहली वाली घटना पर क्या एक्शन लेते हैं।
- 1983 world cup team india
- aaj ka maich
- BCCI
- bcci domestic
- bcci full form
- bcci live tv
- bcci news
- bcci tv
- cricket
- cricket news
- gambhir
- gautam gambhir
- gautam gambhir age
- gautam gambhir wife
- gt vs lsg
- ind vs eng odi
- ind vs eng odi 2022
- ind vs sa odi
- ind vs sl odi
- ind vs wi odi
- india vs england odi
- india vs england odi2022
- india vs south africa odi
- IPL
- ipl 2022
- ipl 2022 schedule
- ipl 2023
- ipl 2023 auction
- ipl 2023 auction date
- ipl 2023 csk
- ipl 2023 date
- ipl 2023 ipl auction
- ipl 2023 news
- ipl 2023 retained players list
- ipl 2023 schedule
- ipl 2023 start date
- ipl live score
- ipl live score 2022
- ipl points table
- ipl points table 2022
- ipl score
- kkr vs lsg
- kohli
- lsg
- lsg ipl
- lsg kerala
- lsg squad 2022
- lsg vs mi
- maich
- mi vs lsg
- odi ind vs eng
- rcb vs lsg
- rr vs lsg
- sport news hindi
- sport news in hindi
- t20 cricket live
- Team India
- team india new jersey
- team india schedule
- team india squad new zealand
- today ipl match
- Virat Kohli
- virat kohli age
- virat kohli anushka sharma
- virat kohli hairstyle
- virat kohli height
- virat kohli stats
- where did t20 cricket first originated
- women hockey team india
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट