banda: छात्र-छात्राओं ने छोड़ी नवोदय की प्रवेश परीक्षा, 2267 रहे अनुपस्थित
- 159 Views
- rohit singh
- May 1, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
navoday vidyalay:
बांदा। जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र छात्राओं ने अपनी परीक्षा ही नहीं दी। बताया गया हैं कि कक्षा-6 में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा करवायी जा रही थी। इसमें पंजीकृत 6009 परीक्षार्थियों में से करीब 2267 परीक्षार्थियों ने तो परीक्षा ही नहीं दी।इनमें से 62.27 फीसदी छात्र-छात्राएं ही प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। बाकी के आवेदनार्थियों ने तो अपनी परीक्षाएं ही नहीं दीं।
banda news:
जिले में लगभग 15 स्कूलों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। जिनमें निष्पक्ष और शांतिपूर्वक परीक्षा के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जीजीआईसी, तिंदवारी की प्रधानाचार्य डा.निशा त्रिपाठी और राजकीय हाईस्कूल, करहिया के प्रधानाचार्य डा.दयानिधान को निरीक्षण कर्ता के रूप में नियुक्त किया गया था।
jawahar navoday vidyalay:
जवाहर नवोदय विद्यालय, दुरेड़ी प्रधानाचार्य सुषमा सागर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सुबह 11 से 1.30 बजे तक हुई। सभी 15 केंद्रों में 6009 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिनमें से 3742 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। और 2267 छात्र-छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षाएं बहुत ही सफलतापूर्वक और निष्पक्ष करवायीं गयी।
ये भी पढ़े :पठान’ के बाद फिर एकबार देखने को मिलेगा, शाहरूख खान और जॉन अब्राहम का धमाल
केंद्रवार पंजीकृत और उपस्थित परीक्षार्थी
banda up:
जेपी शर्मा इंटर कालेज, बबेरू में पंजीकृत 631 में से 418 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी तरह आदर्श बजरंग इंटर कालेज में 773 में से 507, डीएवी में 277 में से 208 छात्र,छात्राएं ही उपस्थित रहें ,और जनता इंटर कालेज, खुरहंड में 288 में से 156 छात्र,छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुए, जीडी इंटर कालेज, महुआ में 312 में से 163 छात्रों ने ही परीक्षाएं दी। पंडित जे एन इंटर कालेज, गिरवां से 310 में से 157 छात्रों ने ही परीक्षा दीं , तथागत ज्ञानस्थली, अतर्रा में 289 छात्र,छात्राओंने आवेदन किया था जिनमें से 216 ही परीक्षा में शामिल हुए,
javahar navoday vidyalay:
आदर्श इंटर कालेज, बिसंडा से 408 में से 289 परीक्षा में शामिल हुए, जीजीआईसी, बिसंडा से 297 में से 188 ही परीक्षा में शामिल हुए , जीआईसी, पैलानी में 527 में से 283 छात्रों ने परीक्षा दीं, जयदेव इंटर कालेज, कमासिन में 647 में से 351 छात्रों ने परीक्षा दीं, दीनदयाल इंटर कालेज, नरैनी में 312 में से 228 छात्र,छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। राजकुमार इंटर कालेज, नरैनी में 319 में से 223 ही उपस्थित रहे, सत्यनारायण इंटर कालेज, तिंदवारी 288 में से 169 छात्र, छात्राओं ने परीक्षा दीं और अमर ज्योति इंटर कालेज, मूंगुस में पंजीकृत 331 में से 206 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट