banda news : टंकी का निरीक्षण करने गया जेई करंट लगने से हुई मौत,पुलिस को है पोस्ट मार्डम का इन्तजार
- 253 Views
- rohit singh
- April 29, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
बांदा जिले के खप्टिहा कलां में नमामि गंगे प्रोजक्ट से बन रही थी पानी की टंकी जिसका निरीक्षण करने गया था परन्तु वहां जेई को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। यह घटना पैलानी थाना क्षेत्र के सिकहुला डेरा निवासी आदित्य कुमार निषाद (25) हैदराबाद की है जो कि ,एक प्राइवेट कंपनी में जेई के पद पर काम करता था। जब वह टंकी का निरीक्षण करने गया तो दुर्भाग्यवश वहां उसको करंट लग गया। बताया जा रहा है कि वहाँ पर उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था जो उसका बचाव करता।
इन दिनों वह पैलानी तहसील में काम कर रहा था। परन्तु बुधवार की शाम को वह पैलानी थाना क्षेत्र के इछावर गांव में नमामि गंगे प्रोजक्ट से बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण करने की लिए गया था। जहाँ वह सीढ़ियों से चढ़कर पानी की टंकी का निरीक्षण करने लगा। इसी दौरान यह हादसा हो गया। और वहीँ पर ही उसकी मौत हो गयी।
ये भी पढ़े :नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण की उडी नीदे
दरअसल, पूरी बात ये है कि वहां वेल्डिंग मशीन से रेलिंग तैयार की जा रही थी और मशीन के तार नीचे फर्श पर पड़े हुए थे। केबल तार कटी होने के कारण उसको करंट लग गया। करंट इतना पॉवर का लगा था कि वहीँ पर ही उसने अपना दम तोड़ दिया। जिसके बाद टंकी में मौजूद गार्ड ने उस जेई के परिजनों को सूचना दी। और जिसके बाद मौके पर पहुंचे जेई के भतीजे अनुज ने उसेे सीएचसी जसपुरा में दिखाया। जहाँ की डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया।
जेई पैलानी तहसील में था तैनात
जब ट्रामा सेंटर लाया गया तो यहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना के संबंध में मृतक के पिता रघुराज ने बताया कि दो भाइयों में वह छोटा था। और उसका विवाह भी नहीं हुआ था। इस समय वह पैलानी तहसील में तैनात था। इस घटना से उसके परिजनों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल है।
नमामि गंगे के तहत ही हर घर जल योजना के तहत बन रही इस पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। इस घटना के संबंध में पैलानी थानाध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने बताया कि परिजनो का कहना है जेई कि मौत करंट लगने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम की लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने की बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट