web series download : वेब सीरीज जुबली ने जमाया अपना सिक्का , डाउनलोड यहाँ से करे
- 519 Views
- rohit singh
- April 7, 2023
- बॉलीवुड मनोरंजक
web series 2022:
जिनको हिंदी सिनेमा का इतिहास पढ़ने में मजा आता है, उनको ये भी पता है कि हिंदी सिनेमा के शुरुआती दिनों का सबसे मशहूर स्टूडियो रहा है, बॉम्बे टाकीज। अब जहां दिन रात शोरगुल और शोर शराबा मचा रहता है, मुंबई में मलाड के उस इलाके में तब दिन ढले आना भी हिम्मत का काम हुआ करता था। इसी मलाड में बॉम्बे टाकीज को बनाया, सजाया और संवारा हिमांशु राय और देविका रानी ने। देविका रानी विलायत में पली बढ़ीं। हिमांशु राय से शादी की। दोनों जर्मनी गए। फिल्म बनाने की तकनीक सीखी और फिर दोनों ने मुंबई आकर साथ में फिल्में बनाने का कारोबार किया। हिमांशु राय नहीं रहे तो देविका रानी की एक रूसी पेंटर से दोस्ती हुई। उनकी दूसरी शादी भी हुई। वगैरह वगैरह..! ये छोटा सा किस्सा यहां इसलिए क्योंकि प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज ‘जुबली’ का आधार यही है। सीरीज देखते की दिलचस्पी ये जानकारी भी खूब बढ़ाती है कि बॉम्बे टाकीज को अशोक कुमार को सुपरस्टार बनाने का खिताब भी हासिल है।
web series:
वेब सीरीज ‘जुबली’ की कहानी ऱॉय टाकीज में काम करने वाले एक मामूली सी कारिंदे बिनोद के सुपरस्टार मदन कुमार बनने की कहानी है। देश को आजादी अभी मिली नहीं है और रॉय टाकीज को एक नए सुपरस्टार की तलाश है। लखनऊ का नामी रंगमंच कलाकार जमशेद खान ऑडिशन में अव्वल नंबर रहता है और उसे अपने स्टूडियो के लिए साइन करने इसकी मालकिन सुमित्रा कुमारी लखनऊ आती हैं। दोनों में इश्क परवान चढ़ता है। रॉय बाबू को इसका पता चलता है। बिनोद दोनों को लेने आता है और तब तक बंटवारे के दंगे शुरू हो जाते हैं। हादसे होते हैं। आपदा में अवसर बिनोद के सामने आता है, रॉय बाबू उसे अपनी नई फिल्म का हीरो बना देते हैं। फिल्म हिट हो जाती है। और इसके बाद हिट फिल्मों की कतार लग जाती है। बिनोद की लखनऊ यात्रा के दौरान उसे ट्रेन में एक नौजवान मिलता है, वह कराची से लखनऊ जा रहा है जमशेद को अपनी थियेटर कंपनी में शामिल करने। इस नौजवान को लखनऊ में एक तवायफ नीलोफर मिलती है। सारे किरदार एक एक करके अलग अलग हालात में आजादी के बाद फिर से मुंबई में मिलते हैं। सबका विकास हो रहा है। लेकिन, सबका अतीत भी सबके साथ है और उन्हें चैन नहीं लेने दे रहा है।
best web series:
मैं अक्सर लिखता रहता हूं कि विदेशी ओटीटी संचालकों को ऐसी देसी कहानियों पर गौर करना चाहिए जो यहां की मिट्टी में सनी हैं, उनकी खशुबुएं अपने में समेटे हैं। वेब सीरीज ‘जुबली’ इसी मिजाज की वेब सीरीज है। अभी इसके औसतन 50 मिनट के पांच एपीसोड रिलीज हुए हैं, पांच एपिसोड हफ्ते भर बाद आएंगे। आहिस्ता आहिस्ता एक एपिसोड का हर दिन मजा लीजिए क्योंकि इसे जल्दी खत्म कर दिया तो आगे की कहानी के लिए आप बेचैन हो जाएंगे, इसकी गारंटी है। और, ये गारंटी सीरीज में आती है इसके रचयिता विक्रमादित्य मोटवानी व सौमिक सेन की सोच से और इसके पटकथा लेखक अतुल सभरवाल की लिखाई से। हिंदी में बनी इस साल की ये बेहतरीन सीरीज है और, इसके लिए इसकी पूरी टीम ‘स्टैंडिग ओवेशन’ की हकदार है। फिल्म ‘कला’ में अपने संगीत की तमाम कलाएं दिखा चुके अमित त्रिवेदी इस बार भी कौसर मुनीर के साथ मिलकर उस दौर का संगीत ले आए हैं जिसे हिंदी सिनेमा के संगीत का गोल्डन पीरियड कहा जाता है। और, सीरीज में जहां गाने नहीं बजते हैं वहां जो संगीत है उसमें कमाल अलोकानंदा दास गुप्ता है। संगीत की बात चली है तो तारीफ इसकी साउंड डिजाइन टीम की भी बनती है। सन्नाटे और अकुलाहट को कैसे बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के बयां किया जा सकता है, ये वेब सीरीज ‘जुबली’ अच्छे से दिखाती है।
ये भी पढ़े :UP स्कालरशिप कई सौ करोड़ बड़ा घोटाला सामने आया
indian web series:
वेब सीरीज ‘जुबली’ ये भी साबित करती है कि अगर कहानी अच्छी है तो ओटीटी वालों को फिल्मों के स्थापित कलाकारों पर तिजोरी लुटाने की भी जरूरत नहीं है। सीरीज में सबसे अनुभवी कलाकार प्रोसेनजीत हैं और उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप ही सीरीज में बढ़िया काम भी किया है। लेकिन, इस सीरीज में जिन दो सितारों ने अपने अभिनय से चौंकाया है, वे हैं अपारशक्ति खुराना और सिद्धांत गुप्ता। बड़े भाई आयुष्मान खुराना की छाया में जीते रहे अपारशक्ति ने पहली बार परदे पर अपने अभिनय का असली रंग दिखाया है। अपनी काबिलियत वह बड़े परदे पर भी दिखाने की कोशिश करते रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें मिला है विक्रमादित्य मोटवानी जैसा जौहरी जिसने उन्हें घिस घिसकर कोहिनूर बना दिया है। वह सीरीज के उस संवाद पर भी खरे उतरते हैं कि ‘यहां सबको बड़ा बड़ा बोलने में बहुत मजा आता है लेकिन जो चुप रहता है, वह लंबा चलता है।’ स्टार क्वार्टर से निकलकर स्टार क्वार्टर का सफर तय करने वाला अपारशक्ति का किरदार इस सीरीज का आधार है, उसी पर हिंदी सिनेमा में चलती सियासत दिखाई जाती है। वह रूसियों के निशाने पर है लेकिन आल इंडिया रेडियो पर हिंदी फिल्मों गानों पर लगी पाबंदी के वक्त वही एक किरदार है जो भेष बदलकर हिंदी फिल्मी गाने रेडियो सिलोन तक पहुंचाता है जिसे अमेरिका ने अपने नियंत्रण में ले रखा है। सिनेमा को सॉफ्ट पावर के रूप में इस्तेमाल करने के दोनो देशों के हथकंडों की झलक भी सीरीज में मिलती है।
hindi web series:
बंटवारे के बाद की सियासत समझाने को किरदार सीरीज में सिद्धांत गुप्ता अभिनीत किरदार जय खन्ना है। वह अपने परिवार के साथ कराची से भागा और बंबई में आकर रिफ्यूजी या कैंपी कहलाया। अरमान उसके बड़े बड़े हैं, लेकिन घर का वह बागी है। रिफ्यूजी कैंप की डिस्पेंसरी में काम करने वाली नर्स उसे प्यार करती है। नर्स का पिता नेता बन चुका है तो अपनी बेटी से शादी की शर्त पर वह जय को स्टूडियो के लिए जगह भी दिलवाता है।
जय जिससे प्यार करता है वह वही लखनऊ वाली तवायफ है जो अब बंबई आकर एक बड़े फाइनेंसर की दिलदार हो चुकी है। वह जय को समझाती है, ‘फिल्म बनाने के लिए किसी न किसी के साथ तो सोना ही होता है, किसी के साथ जिस्म से तो किसी के साथ ईमान से।’ वेब सीरीज ‘जुबली’ में सिद्धांत गुप्ता ने अपारशक्ति को बराबर की टक्कर दी है। और, इन दोनों की अभिनय कला को असल चुनौती मिलती है सुमित्रा कुमारी का किरदार निभा रहीं अदिति राव हैदरी से।
web series hindi:
अदिति राव हैदरी का अपना एक आभामंडल है। सही किरदार और सही वेशभूषा मिले तो वह छोटे से छोटे किरदार में जान डाल देती रही हैं और यहां तो वेब सीरीज ‘जुबली’ की हीरोइन ही वही हैं। रॉय टाकीज पर मालिकाना हक की साझीदार सुमित्रा कुमारी को ये बर्दाश्त नहीं कि जमशेद खान की जगह उनके स्टूडियो का कोई अदना सा मुलाजिम मदन कुमार बन जाए। वह उसे नीचा दिखाने, बर्बाद करने, जलील करने की सारी कोशिशें करती है। लेकिन, पासा उसके हक में जल्दी जल्दी गिरता नहीं है। सुमित्रा कुमारी का किरदार अदिति की अभिनय यात्रा की एक नई दमक है। गुजरे दौर के हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री का ये किरदार मौजूदा दौर की अभिनेत्रियों के लिए भी अदाकारी की एक ऐसी लकीर बनाता दिखता है जिसके पार जाना हर अभिनेत्री चाहेगी। सीरीज में वामिका गब्बी दूसरी दमदार अदाकारा हैं। उनकी शोखी का करिश्मा उनके पहले गाने से ही असर करने लगता है और इसके बाद जब भी वह परदे पर आती हैं, कहानी कोई न कोई चौंकाने वाला मोड़ लेती ही जाती है।
new hindi movie:
वेब सीरीज ‘जुबली’ में अभिनेता अरुण गोविल भी नजर आए हैं। सीरीज की कास्टिंग जानदार है। छोटे से छोटे रोल के लिए कलाकार बहुत ठोंक बजाकर चुने गए हैं। जमशेद खान के मेकअपमैन से लेकर रिफ्यूजी कैंप में जय से अदावत रखने वाले गली के गुंडे तक की कास्टिंग बहुत सोच समझकर की गई है। फिल्म फाइनेंसर वालिया के रोल में राम कपूर सीरीज की गालियों का कोटा पूरा करते हैं। गालियां दूसरे किरदार भी सीरीज में देते हैं। हालांकि सीरीज से ये गालियां हटा दी जाएं तो न सिर्फ इसका असर बेहतर हो सकता है बल्कि ये पूरे परिवार के साथ देखी जा सकने वाली सीरीज का तमगा भी पा सकती है। तारीफ करने वाला काम करने वालों में सीरीज के सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह, कॉस्ट्यूम डिजाइनर श्रुत्ति कपूर, कला निर्देशक वाही शेख, योगेश बंसोडे, अब्दुल हामिद शेख व प्रीति गोले के अलावा इसकी एडीटर आरती बजाज का नाम भी शामिल है।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट