banda news : भतीजी करने गई प्यार का इजहार पिता ने चला दी गोली
- 263 Views
- rohit singh
- March 29, 2023
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश न्यूज़ बाँदा की खबर
banda news today:
शादी रचाने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के घरवालों ने बंधक बनाकर बहुत पीटा। भागने की कोशिश करने पर तमंचे से गोली मार दी। इससे प्रेमी गंभीर रूप घायल हो गया। सूचना मिलेन पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमिका को महिला थाना के सुपुर्द किया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के छाबी तालाब मोहल्ला निवासी रवि निषाद (20) का नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली रिश्ते में 19 वर्षीय भतीजी के साथ चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
up banda news:
रविवार की रात युवती घर से जेवर और 10 हजार रुपये लेकर रवि के बांदा स्थित मकान पर पहुंची। रवि से साथ ले चलने की जिद करने लगी। इस बीच पता लगाते हुए महिला के पिता और भाई आ गए।
रवि के घर में दोनों पक्षों में बातचीत हुई।पिता ने साथ चलने को कहा तो युवती ने जाने साफ मना कर दिया। इस पर महिला के पिता ने लड़के के पक्ष से कहा कि सोमवार को दोनों को लेकर खत्रीपहाड़ देवी जी मंदिर पहुंचें। वहां दोनों की शादी करा देंगे। सोमवार को रवि प्रेमिका को लेकर खत्रीपहाड़ पहुंचा।
banda news live:
वहां प्रेमिका के दाई और बाबा उसे घर से शादी कराने की बात कहकर साथ ले गए। रवि को प्रेमिका के पिता और भाई नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव ले गए। घायल रवि का आरोप है
ये भी पढ़े : महेश भट्ट ने अपनी बेटी अपनी के लिए दिया शर्मनाक बयान
कि प्रेमिका के पिता और भाई ने उसे खेत में ले जाकर रस्सी और कपड़े से हाथ बांधकर डंडों से पीटा। भागने की कोशिश की तो प्रेमिका के पिता ने तमंचे से उस पर दो फायर किए। एक गोली उसके दाहिने हाथ में लग गई। रवि ने मोबाइल से यूपी-112 पर फोन किया।
today banda news:
पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच घटना की खबर पर प्रेमिका भी घटना स्थल पर पहुुंच गई। पुलिस ने प्रेमिका को जिला महिला अस्पताल में परीक्षण कर महिला थाना पुलिस को सौंप दिया है। रवि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रवि लोडर चलाता है।
नरैनी कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद सिंह गौर ने बताया कि घायल की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रेम प्रसंग के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। जांच की जा रही है। एफेयर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- IPL 2025: केकेआर बनाम लखनऊ – नरेन और दिग्वेश की भिड़ंत, पंत की फॉर्म पर सबकी निगाहें
- RCB vs MI:वानखेड़े में 10 साल बाद टूटी मुंबई की बादशाहत, बेंगलुरु की धमाकेदार जीत
- meta: मेटा पर तुर्किये की सख्ती! कंटेंट हटाने से इनकार करने पर लगा भारी जुर्माना
- Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- csk vs dc: IPL से विदाई की तैयारी में धोनी? मैच में दिखा पूरा परिवार, फैंस में हलचल