women ipl : आईपीएल से बड़ी मजबूत टीम प्लेआफ से बाहर
- 235 Views
- rohit singh
- March 21, 2023
- आईपीएल क्रिकेट
women ipl teams:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग में शनिवार (18 मार्च) को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। उसने 27 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मैच को जीत लिया। सोफी डिवाइन की तूफानी पारी की बदौलत आरसीबी ने लगातार दूसरे मैच को अपने नाम कर लिया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बना लिए।
आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन ने 36 गेंद पर 99 रन की विस्फोटक पारी खेली। डिवाइन ने नौ चौके और आठ छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 275 का रहा। स्मृति मंधाना ने 31 गेंद पर 37 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। हीथर नाइट ने 15 गेंद पर 22 और एलिस पैरी ने 12 गेंद पर 19 रन बनाकर मैच को समाप्त किया। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहीं।
women ipl live score:
गुजरात के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। उन्होंने 42 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। एश्ले गार्डनर ने 26 गेंद पर 41 और सब्बिनेनी मेघना ने 32 गेंद पर 31 रन बनाए। सोफिया डंकली 10 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। आखिरी ओवरों में हरलीन देओल और दयालन हेमलता ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर नौ गेंद पर 27 रन की साझेदारी कर दी। हेमलता छह गेंद पर 16 रन और हरलीन देओल पांच गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए। सोफी डिवाइन और प्रीति बोस को एक-एक सफलता मिली।
इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में बनी हुई। उसके सात मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात जाएंट्स के सात मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं। आरसीबी बेहतर नेट रनरेट की बदौलत चौथे पायदान पर है। वहीं, गुजरात आखिरी यानि पांचवें नंबर पर है।
women ipl 2022:
आरसीबी को अपना अंतिम लीग मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है। आरसीबी की टीम चाहेगी कि गुजरात की टीम यूपी को हरा दे, क्योंकि यूपी के छह अंक है। अगर यूपी की टीम गुजरात के खिलाफ जीतती है तो आठ अंकों के साथ वह एलिमिनेटर में पहुंच जाएगी। ऐसे में आरसीबी की टीम मुंबई के खिलाफ जीतने के बावजूद छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही रहेगी। वह अगर यूपी की टीम हारती है तो आरसीबी के पास मुंबई को बड़े अंतर से हराकर एलिमिनेटर में पहुंचने का मौका होगा।
women matc:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 19.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 17वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार (20 मार्च) को मिली इस रोमांचक जीत के साथ ही यूपी की टीम ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। वह अगले दौर में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। अब प्लेऑफ की तीनों टीमें तय हो गई हैं। यूपी से पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने जगह बना ली थी।
ये भी पढ़े : पानी की किल्ल्त से जूझ रहे ग्रामवासी,सड़क पर बैठकर कर रहे मांग
ipl:
यूपी की इस जीत से गुजरात जाएंट्स के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस जीत के बाद यूपी के सात मैचों में आठ अंक हो गए हैं। आरसीबी और गुजरात को अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए यूपी की हार चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुजरात के आठ मैचों में चार अंक ही रहे। वहीं, आरसीबी के सात मैचों में चार अंक हैं। वह अगर अपना अंतिम मैच जीत भी लेती है तो छह अंक तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में वह यूपी को पीछे नहीं छोड़ पाएगी।
ipl live score:
गुजरात की शुरुआत शानदार रही थी। सोफिया डंकले और एल वोल्वार्ड्ट ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभाई। वोल्वार्ड्ट ने 17 और डंकले ने 23 रन की पारी खेली। हरलीन देओल चार रन ही बना सकीं। इसके बाद दयालन हेमलता और एश्ले गार्डनर ने 61 गेंदों में 93 रन की साझेदारी निभाई।
ipl match today:
हेमलता 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन और गार्डनर 39 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को पार्श्वी चोपड़ा ने आउट किया। अश्विनी कुमारी पांच रन बना सकीं। सुषमा वर्मा आठ रन और किम गर्थ एक रन बनाकर नाबाद रहीं। पार्श्वी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अंजलि सरवानी और सोफी एक्लस्टोन को एक-एक विकेट मिला।
ipl score:
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 4.5 ओवर में 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान एलिसा हीली 12, किरण नवगिरे चार और देविका वैद्य सात रन बनाकर आउट हुईं। तीन विकेट गिरने के बाद ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। 14वें ओवर में मैक्ग्रा 57 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 38 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए।
today ipl match:
मैक्ग्रा के आउट होने के बाद ग्रेस हैरिस ने पारी को संभाला। उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। वह 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुईं। तब यूपी को सात रन बनाने थे। हैरिस ने 41 गेंद पर 72 रन बनाए। इस दौरान सात चौके और तीन छक्के लगाए। सोफी एक्लेस्टोन ने 13 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर मैच को समाप्त किया। दीप्ति शर्मा छह और सिमरन शेख एक रन बनाकर आउट हुईं। अंजलि सरवानी खाता खोले बगैर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए किम गर्थ ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। मोनिका पटेल, एश्ले गार्डनर और तनुजा कंवर को एक-एक सफलता मिली।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट