women ipl :इस महिला खिलाड़ी के कारनामे से लोग भयभीत
- 184 Views
- rohit singh
- March 13, 2023
- आईपीएल खेल
women ipl live score:
महिला प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। उसने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी की टीम को आठ विकेट से हरा दिया। यह मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूपी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए। मुंबई ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
women match
मुंबई इंडियंस की जीत का क्रम महिला प्रीमियर लीग में जारी है। उसने लगातार चौथे मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। मुंबई ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मुंबई ने इस टूर्नामेंट में भाग ले रही अन्य चारों टीमों को हरा दिया। वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।
ये भी पढ़े : हसीनाएं अक्षय का नाम सुनते ही आग बबूला हो जाती है
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूपी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए। मुंबई ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
ipl:
मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर नाबाद 53 रन बना दिए। इस दौरान हरमनप्रीत ने नौ चौके लगाए। उनके बल्ले से एक छक्का भी निकला। नताली सीवर ब्रंट 31 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहीं। हरमनप्रीत और नताली सीवर ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी की। वहीं, यास्तिका भाटिया ने 27 गेंद पर 42 रन बनाए। हीली मैथ्यूज 17 गेंद पर 12 रन ही बना सकीं। यूपी के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट लिए।
maich:
यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। ताहलिया मैक्ग्रा ने 50 रनों की पारी खेली। किरण नवगिरे ने 17 रनों का योगदान दिया। सिमरन शेख ने नौ, दिप्ती शर्मा ने सात और देविका वैद्य ने छह रन बनाए। सोफी एक्लेस्टोन एक रन ही बना सकीं। श्वेता सेहरावत दो रन बनाकर नाबाद रहीं। मुंबई के लिए सायका इशाक ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। अमेलिया केर को दो सफलता मिली। हिली मैथ्यूज ने एक विकेट लिया।
women ipl teams
UPW vs MI Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नताली सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुज्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
यूपी वारियर्स: देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- IPL 2025: केकेआर बनाम लखनऊ – नरेन और दिग्वेश की भिड़ंत, पंत की फॉर्म पर सबकी निगाहें
- RCB vs MI:वानखेड़े में 10 साल बाद टूटी मुंबई की बादशाहत, बेंगलुरु की धमाकेदार जीत
- meta: मेटा पर तुर्किये की सख्ती! कंटेंट हटाने से इनकार करने पर लगा भारी जुर्माना
- Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- csk vs dc: IPL से विदाई की तैयारी में धोनी? मैच में दिखा पूरा परिवार, फैंस में हलचल