महिला भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया……..
- 1453 Views
- rohit singh
- December 12, 2022
- खेल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम भी 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 187 रन बना सकी। स्मृति मंधाना ने 79 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस तरह मैच सुपरओवर में पहुंचा था।
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टी20 में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और सुपरओवर में नतीजा आया। भारत ने सुपरओवर में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। टीम इंडिया ने छह गेंदों पर 20 रन बनाए थे।
ऋचा घोष ने सुपरओवर की शुरुआत एक छक्के के साथ की थी। हालांकि, दूसरी ही गेंद पर वह आउट हो गई थीं। इसके बाद तीसरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर स्मृति मंधाना ने एक चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर मंधाना और हरमनप्रीत ने तीन रन लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम छह गेंदों पर 16 रन ही बना सकी। भारत के लिए तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर गेंदबाजी के लिए आईं और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली और एश्ले गार्डनर बल्लेबाजी के लिए आईं। रेणुका की पहली गेंद पर हीली ने चौका लगाया। दूसरी गेंद पर हीली ने दो रन बटोरे। तीसरी गेंद पर रेणुका ने गार्डनर को राधा के हाथों कैच कराया। इसके बाद ताहिला मैक्ग्रा बल्लेबाजी के लिए आईं। चौथी गेंद पर मैक्ग्रा ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर हीली ने चौका लगाया। वहीं, आखिरी गेंद पर हीली ने छक्का तो लगाया, लेकिन कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 रन ही बटोर सकी।
ये भी पढ़े:-इस घटना से पुरे इलाके में फैला खौप का माहौल………..
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे। मूनी ने नाबाद 82 रन और ताहिला मैक्ग्रा ने 70 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम भी 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 187 रन बना सकी। स्मृति मंधाना ने 79 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस तरह मैच सुपरओवर में पहुंचा। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीता था।
यह 2022 में टी20 में वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। कप्तान एलिसा हीली 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी कर डाली। मूनी ने 54 गेंदों पर 82 रन की अपनी पारी में 13 चौके लगाए। वहीं, मैकग्रा ने 51 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। शेफाली को एलाना किंग ने मैक्ग्रा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। जेमिमा रॉड्रिग्स कुछ खास नहीं कर सकीं और चार रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, दीप्ति दो रन बना सकीं। मंधाना एक छोर से रन बनाती रहीं और 17वें ओवर में जाकर आउट हुईं। उन्होंने 49 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली।
आखिरी दो ओवर में भारत को 18 रन बनाने थे। 19वें ओवर में दीप्ति पवेलियन लौटीं। 19वें ओवर में कुल मिलाकर चार रन आए। 20वें ओवर में भारत को 14 रन बनाने थे। ऋचा घोष और देविका वैद्य मैदान पर थीं। पहली गेंद पर ऋचा ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर देविका ने चार रन जड़े। तीसरी गेंद पर देविका ने एक रन लिया और ऋचा को स्ट्राइक दिया। चौथी गेंद पर ऋचा ने दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर ऋचा ने एक रन लिया। आखिरी गेंद पर देविका ने चार रन जड़कर मैच टाई करा दिया। ऋचा घोष ने 13 गेंदों में तीन छक्के की मदद से 26 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, देविका पांच गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।
- 2nd t20 live score
- 2nd t20i
- Australia
- cricket breaking news
- cricket news
- cricket news in hindi
- Five-match T20 series
- Harmanpreet Kaur
- ind vs aus
- ind vs aus 2nd t20
- india w vs australia w
- India women vs australia women
- India won the match in the super over
- innings
- Latest Cricket News Updates
- live cricket score
- news in hindi
- Richa Ghosh
- smriti mandhana
- Smriti Mandhana played an excellent innings
- sports news in hindi
- superover
- Women's Indian team
- ऋचा घोष
- ऑस्ट्रेलिया
- क्रिकेट न्यूज़
- क्रिकेट ब्रेकिंग न्यूज़
- पांच मैचों की टी20 सीरीज
- भारत ने सुपरओवर में मैच को जीता
- महिला भारतीय टीम
- स्मृति मंधाना
- स्मृति मंधाना ने बेहतरीन पारी खेली
- हरमनप्रीत कौर
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट