इनकी मौत से बिग बॉस के घर में टुटा दुखो का पहाड़?………
- 275 Views
- rohit singh
- November 3, 2022
- बिग बॉस मनोरंजक
बिग बॉस सीजन 16 के कुछ नया देखने को मिले रहा है। मनोरंजन और ड्रामे से भरपूर बिग बॉस का नया सीजन लगातार दर्शकों के दिलो में एक अलग जगह बना रहा है। रीयलटी शो में नजर आ रहे सारे प्रतिभागी लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को प्रसारित हुए नया एपिसोड में जहां प्रतिभागियों के बीच नोकझोंक और तकरार देखने को मिली है। तो वहीं एक पल ऐसा भी आया जिसे देख कर हर एक दर्शक भावुक हो गया। बिग बॉस शो में बतौर प्रतिभागी नजर आ रहीं अभिनेत्री टीना दत्ता के पालतू डॉग की मौत हो गई। बिग बॉस से इस बारे में जानकारी पते ही टीना टूट गईं और फूट-फूटकर रोने लगी।
नए एपिसोड में बिग बॉस टीना दत्ता को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। बिग बॉस की घोषणा सुनते ही एक्ट्रेस टीना दत्ता डर जाती हैं और मजाक में कहती हैं बिग बॉस मैंने कुछ नहीं किया है। अंदर पहुंचते ही बिग बॉस टीना को बताते हैं कि बाहरी दुनिया में आपके निजी जीवन में आईं कुछ परिस्थितियों की वजह से आपको कुछ देर के लिए घर से बाहर जाना पड़ेगा। बिग बॉस का यह निर्देश सुनते ही टीना दत्ता हैरान हो जाती हैं। कुछ समय के लिए बिग बॉस के घर से बाहर चली जाती हैं टीना दत्ता। जहां टीना दत्ता को पता चलता है कि उनके पालतू डॉग रानी की मौत हो गई है।
ये भी पढ़े:- बांग्लादेश ने कल मैच में भारत पर लगाए गंभीर आरोप?
कुछ दिन पहले ही बिग बॉस ने टीना को उनके डॉग के गंभीर होने की जानकारी दी थी, जिसे सुन वह काफी भावुक हो गई थीं। वहीं कुछ देर के लिए घर से बाहर गई टीना जब वापस घर आईं तो वह काफी मायूस दिखाई दीं। इस पर शालीन उन्हें संभालते हुए से पूछते हैं कि क्या हुआ। टीना कहती है कि बिग बॉस ने मुझे बताया कि आज मेरे पेट डॉग रानी की मृत्यु हो गई है। दुख इस बात का है कि मैं उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पा रही हूं। इतना कहते ही टीना फूट-फूट कर रोने लगती हैं, जिसके बाद वहां मौजूद शालीन और निमृत उन्हें संभालते नजर आए।
बिग बॉस शो की बात करें तो इस एपिसोड में एक बार फिर घर के अंदर कैप्टन के चुनाव के लिए कैप्टेंसी टास्क आयोजित होता नजर आया। इस दौरान शालीन और गौतम के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिली, तो वहीं कैप्टेंसी टास्क के दौरान भी घरवालों की बीच नोकझोंक और तकरार नजर आई। नए कप्तान के चुनाव के लिए बिग बॉस ने इस बार बीते हफ्तों में घर के कैप्टन रह चुके शिव,निमृत, गौतम और अर्चना को घर का नया कैप्टन चुनने की जिम्मेदारी दी है, जिसे पूरा करते हुए सभी ने घर के चहेते सदस्य अब्दु रॉजिक को घर का नया कप्तान चुना।
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- IPL 2025: केकेआर बनाम लखनऊ – नरेन और दिग्वेश की भिड़ंत, पंत की फॉर्म पर सबकी निगाहें
- RCB vs MI:वानखेड़े में 10 साल बाद टूटी मुंबई की बादशाहत, बेंगलुरु की धमाकेदार जीत
- meta: मेटा पर तुर्किये की सख्ती! कंटेंट हटाने से इनकार करने पर लगा भारी जुर्माना
- Raghav juyal: राघव जुयाल ने ‘किल’ में निभाया खूंखार विलेन का किरदार, जानिए कैसे की तैयारी
- csk vs dc: IPL से विदाई की तैयारी में धोनी? मैच में दिखा पूरा परिवार, फैंस में हलचल