उत्तराखंड के बीजेपी नेता के घर में यूपी का इनामी बदमाश ?
- 285 Views
- rohit singh
- October 13, 2022
- उत्तर प्रदेश न्यूज़ देश प्रदेश न्यूज़
यूपी पुलिस से उत्तराखंड में लोगो के बीच गोलीबारी हुई जिसम कोई लोगो के घायल होने का कबर सामने आई है। जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लोगो कि तरफ से पहले गोलीबारी शुरू हुई है। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस एकइनामी बदमाश का पीछा करते हुए पहुंची है। जहा पर उत्तर प्रदेश पुलिस से स्थानीय लोगों के साथ भिड़ंत हो गई. इस घटना में उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के एक महिला की जान चली गई और 5 लोग घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश पुलिस एक इनामी बदमाश का पीछ करते हुए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में पहुंची गई। पुलिस और लोगो के साथ भिडंत हो गई. इस घटना में बीजेपी नेता गुरताज भुल्लर की पत्नी गोलीबारी में मौत हो गई, जबकियूपी पुलिस के एसएचओ साथ-साथ 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. बीजेपी नेता गुरताज भुल्लर की पत्नी की गोलीबारी जान चली जाने के बाद स्थानीय लोग हाईवे जाम लगा कर बैठ गए. सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में यूपी और उत्तराखंड के पुलिस बल मौके पर पहुंचे गए . फिलहाल उत्तर प्रदेश घायल के पुलिसकर्मियों को भीड़ से निकलकर उन्हें इलाज करने के लिए अस्पताल में भेजा गया है. साथ ही फरार इनामी बदमाश की तलाश की जा रही है.
इनामी बदमाश के बारे मे मिली थी जानकारी पुलिस को.
पुलिस के जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की पुलिस को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश खनन माफिया मोहम्मद जफर के बारे में सूचना मिली थी. मुखबिर ने पुलिस से बताया था कि जफर उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर में छिपा हुआ बैठा है. गुरताज भुल्लर बीजेपी का एक बड़ा नेता हैं. इस सूचना के बाद बुधवार शाम मुरादाबाद पुलिस के एसएचओ समेत 10-12 पुलिसकर्मी 2 गाड़ियों में सवार होकर सादे कपड़ों में भुल्लर के घर जा पहुंचे.
ये भी पढ़े:-बाँदा खबर :न्यायालय परिसर में मनचलो ने युवती के साथ किया छेड़छाड़?
उत्तर प्रदेश के पुलिस एसओजी ने बताया कि परिवार के लोगों के पूछने पर स्तानीय लोगो ने हथियार लेकर हमारी टीम से बहस करने लगे। इसके बाद पुलिस ने इनामी बदमाश की तलाशी के नाम पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो कुछ ही समय बाद बहार फायरिंग के रुपपर बदल गई . इस फायरिंग में बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई. बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत के बाद गुस्साए स्तानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को बंधककर मारा पीटा गया . आरोप है कि इस मारपीट में दोनो पक्षों की ओर से गोलियां चलीं.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने उत्तराखंड के कुंडा पुलिस स्टेशन के सामने फोरलाइन हाईवे पर जाम लगा दिया और यूपी एसओजी उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलने के बाद डीआईजी शलभ माथुर और एसएसपी हेमंत कुटियाल कई थानों की फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे गए और अपने पुलिसकर्मियों को वहां से बाहर निकाला कर इलाज के लिए भेजा . उत्तर प्रदेश एसएसपी हेमंत कुटियाल ने दावा किया कि यूपी पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं हुई है. गांव वालों की फायरिंग में ही महिला की मौत हुई है.
Source:Asian News International
- all hindi in news
- BJP leader
- BJP leader Gurtaj Bhullar
- BJP leader Gurtaj Bhullar's wife killed in firing
- Breaking News in Hindi
- Firing
- Hindi news
- Hindi Samachar
- latest breaking news in hindi
- Latest News in Hindi
- Mining Mafia Mohammad Zafar
- news headlines in hindi
- news in hindi
- Policemen
- SSP Hemant Kutiyal
- today breaking news in hindi
- top news in hindi
- Udham Singh Nagar district
- UP Police
- UP's prize crook
- Uttar Pradesh Police
- Uttarakhand
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट