भाग -5 श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का रहस्य।
- 378 Views
- Anurag Singh
- September 17, 2022
- Uncategorized ट्रेडिंग देश धार्मिक
12 ज्योतिर्लिंगों के क्रम में हमने अब तक आपको ४ ज्योतिलिंगो के बारे में विस्तार रूप से बताया है| आज हम जानेगे पाचवे ज्योतिलिंग के बारे में | पाचवे ज्योतिर्लिंग का नाम है श्री केदार नाथ ज्योतिर्लिंग | श्री केदार नाथ ज्योतिर्लिंग विशाल हिमालय के केदार चोटि पर स्थित है | इस चोटि के पश्चिम भाग में पवित्र मंदाकनी नदी बहती है जिसके तट पर प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर स्थित है | इसी चोटी के पूर्वे में अलखनन्दा नदी बहती है जिसके तट पर प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर स्थित है |
मन्दाकिनी तथा अलखनन्दा नदी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग नमक स्थान पर मिलती है | इन दोनों नदी की सयुक्त धारा नीचे आकर देवप्रयाग नमक स्थान पर पवित्र भगीरथी नदी में मिल जाती है इस प्रकार जो भी गगा जी में स्नान करता है उसे श्री बद्रीनाथ तथा श्री केदारनाथ दोनों के चरणों को स्पर्श करने वाले जल का भी स्नान हो जाता जिससे वे समस्त पाप मुक्त ही जाते है इसलिए कहते है गगा के स्नान मात्र से ही मनुष्य के सारे पाप धूल जाते है |
केदार नाथ ज्योतिर्लिंग की महिमा के बारे में स्कन्द पुराण तथा शिव पुराण में मिलता है | केदारनाथ ज्योतिर्लिंग पहला ज्योतिर्लिंग है जो भगवान् विष्णु के मानव अवतार की तपस्या का फल है| आइये जानते है श्री केदार नाथ ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति के रहस्य के बारे में …
ब्रह्मा जी के पुत्रो में से एक पुत्र का नाम “धर्म” था | धर्म का विवाह “मूर्ति” नामक स्त्री के साथ हुआ था | इनकी दो संताने थी | एक का नाम था नर और दूसरे का नाम था नारायण | नर और नारायण ने पुनः द्वापरयुग में श्रीकृष्ण और अर्जुन के रूप में जनम लेकर महाभारत के युद्ध द्वारा पूरी धरती से पापियों का नाश कर दिया था | इस बात की पुष्टि स्वं श्री कृष्ण ने श्रीमतभगवतगीता के 4 अध्याय के 5 वे श्लोक में की है |
नर तथा नारायण ऋषि, महादेव शिव के बहुत बड़े भक्त थे | एक बार इन्होने हिमालय पर्वत की केदार शृंग में जाकर पार्थिव शिव की रचना की और घोर तपस्या करने लगे | कई वर्षो तक ये एक पैर में खड़े होकर शिव नाम जपते रहे | इनकी इस घोर तपस्या की तीनो लोको में चर्चाये शुरू हो गयी | सभी देवी देवता , ब्रम्हा जी और विष्णु जी भी इनकी साधना और संयम की प्रशंसा करने लगे | पुराणों के अनुसार भगवान शिव नित्य प्रातःकाल उनके द्वारा निर्मित पार्थिव शिवलिंग में वास करते थे, परन्तु उनको दर्शन नहीं देते थे| सैकड़ो सालो तक भगवान शिव के दर्शन न मिलने के बाद भी नर और नारायण ने उनकी साधना में कोई कमी नहीं आने दी |
अंततः प्रभु शिव शंकर उनकी तपस्या से अत्यंत प्रसन्न हुए तथा उनको दर्शन दिए | भगवान् शिव ने उनसे कहा , हे नर और नारायण इतने वर्षो तक मैंने तुमको दर्शन नहीं दिए फिर भी तुम दोनों मेरी साधना करते रहे , मै तुम्हारी इस साधना और संयम से अत्यंत प्रसन्न हुआ हूँ , तुम जैसा चाहो वैसा वरदान मांगो | तब नर और नारायण ने कहा हे प्रभु अगर आप सच में हमारी साधना से प्रसन्न है तो मानव जाति के कल्याण के लिए इस स्थान पर सदा के लिए निवाज्योतिर्लिंगस करिये| उनकी इच्छा के अनुसार भगवान् शिव एक शिवलिंग के रूप में वहा वास करने लगे |
केदार नामक हिमालय शृंग में यह शिवलिंग स्थित है इसलिए इसका नाम केदारेश्वेर शिवलिंग पड़ा तथा यहा पर स्थित मंदिर का नाम केदारनाथ मंदिर पड़ा| यहा दो पर्वत भीं है जिनके नाम नर तथा नारायण है | केदारनाथ को जाग्रत महादेव भी कहते है | वर्तमान में स्थित मंदिर के स्वरुप का पुनःनिर्माण 8वी शताब्दी में श्री आदि ऋषि शंकराचार्य ने करवाया था | इसलिए केदारनाथ के दर्शन को आने वाले लोग आदि ऋषि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन अवश्य करते है | १२ ज्योतिर्लिंगों में केदार नाथ एक महत्व सबसे ज्यादा है |
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रभाव इतना ज्यादा है की लगभग हर साल यहा आपदा आती है परन्तु इस मंदिर को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचा| 2013में इस स्थान में अब तक की सबसे भयंकर आपदा आई थी ,पूरा रुद्रप्रयाग तहस नहस हो गया था यहा तक की पूरा उत्तराखंड प्रभावित था परन्तु इस आपदा के बीच लोगो ने इस ज्योतिर्लिंग का चमत्कार भी देखा की इस मंदिर को इतनी बड़ी आपदा भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाई |हर साल लाखो लोग इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आते है | ऐसा माना जाता है की केदार नाथ तथा बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले मार्ग में अगर किसी की मृत्यु हो जाति है तो उसे स्वर्ग प्राप्त होता है |
आप सभी को केदारनाथ की उत्पत्ति का रहस्य जानकर कैसा लगा हमे कमेंट करके अवस्य बताये तथा ऐसी रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे चैनल JAN SATHI MEDIA HOUSE के साथ |
धन्यवाद
- all hindi in news
- Breaking News in Hindi
- Hindi news
- Hindi Samachar
- India
- Kedarnath
- latest breaking news in hindi
- Latest News in Hindi
- news headlines in hindi
- news in hindi
- today breaking news in hindi
- top news in hindi
- Uttarakhand
- Uttrakhand uttarpradesh
- आज की खबर हिंदी में
- आज की ताजा खबर हिंदी में
- आज की ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में
- टॉप न्यूज हिंदी में
- ताज़ा ख़बर
- ताजा ख़बरें
- ताजा ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी
- ब्रेकिंग न्यूज
- ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में
- लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में
- हिंदी न्यूज़
- हिंदी समाचार
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट