india china: इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की गिरावट से चाइना में आया भूचाल
- 549 Views
- rohit singh
- May 17, 2023
- बिज़नेस/ व्यापर लेटेस्ट न्यूज़ विदेश
electronic items:
जीटीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के आयात में गिरावट उन क्षेत्रों में उल्लेखनीय रूप से देखने को मिली है, जहां पीएलआई योजना शुरू की गई है।सरकार की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की वजह से 2022-23 के दौरान चीन से लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, इंटीग्रेटेड सर्किट और सोलर सेल जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों के आयात में गिरावट आई है।
आर्थिक थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के आयात में गिरावट उन क्षेत्रों में उल्लेखनीय रूप से देखने को मिली है, जहां पीएलआई योजना शुरू की गई है।
gst on electronic items:
2022-23 के दौरान भारत ने चीन से कुल 91 अरब डॉलर के उत्पादों का आयात किया। 2021-22 में यह आंकड़ा 94.6 अरब डॉलर रहा था। इस अवधि में चीन से चिकित्सा उपकरणों का आयात सालाना आधार पर 13.6 फीसदी घटकर 2.2 अरब डॉलर रह गया
सोलर सेल के आयात में 70.9 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस अवधि में 1.9 अरब डॉलर का सोलर सेल आयात किया गया। वहीं, लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर का आयात 23.1 फीसदी की गिरावट के साथ 4.1 अरब डॉलर रह गया। मोबाइल फोन का आयात भी सालाना आधार पर 4.1 फीसदी घटकर 85.7 करोड़ डॉलर रह गया।
pli scheme upsc:
23.1फीसदी कम है 2021-22 के मुकाबले उर्वरक के आयात में भी गिरावट,पिछले वित्त वर्ष के दौरान चीन से खाद और अन्य उर्वरक के आयात में 26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस अवधि में 2.3 अरब डॉलर के खाद और अन्य उर्वरकों का आयात किया गया। इंटीग्रेटेड सर्किट के आयात में भी 4.5 फीसदी की गिरावट रही।
ये भी पढ़े :पुत्र की वियोग में माँ की गई जान जाने घटना की पूरी वजह
लिथियम-आयन बैटरी में 96 फीसदी उछाल : भारत ने 2022-23 के दौरान चीन से 2.2 अरब डॉलर के लिथियम-आयन बैटरी का आयात किया। यह 2021-22 के मुकाबले 96 फीसदी ज्यादा है। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने से लिथियम-आयन बैटरी के आयात में और तेजी आ सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन आंकड़े इस बात के संकेत हैं कि चीन से भारत के आयात में गिरावट आई है।
चीन से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का आयात 2022-23 में घटकर 27.6 अरब डॉलर रह गया। 2021-22 में यह आंकड़ा 30.3 अरब डॉलर रहा था।
चीन से गैस आयात की रफ्तार 2021-22 के 16.1 फीसदी से घटकर 4.2 फीसदी रह गई।
भारत के मर्चेंडाइज आयात में चीन की हिस्सेदारी 2022-23 में घटकर 13.8 फीसदी रह गई। 2017-18 में यह हिस्सेदारी 16.4 फीसदी रही थी। इसके बावजूद चीन भारत का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है।
देश में सोने का आयात अप्रैल में 45 फीसदी घटकर तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया।सरकार चमड़ा उद्योग के समर्थन के लिए कई सारी पहल पर काम कर रही है। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के एक अधिकारी ने बताया, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए योजना बना रहा है।
इस योजना से सेक्टर को मजबूती मिलेगी और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में यह सक्षम होगा।
डीपीआईआईटी के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि सारी पहल अभी चर्चा के ही चरण में हैं। उत्पादन से जुड़ी योजना (पीएलआई) को लेकर कहा, यह सभी बातें शुरुआती चरण में हैं और इस पर बाद में ही कुछ फैसला हो सकता है। हम कुछ और पहल को लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं जो हमारी योजना में हैं।
इस उद्योग से जुड़े आयात पर भी हम निगरानी रख रहे हैं। साथ ही न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) को लागू करने पर भी विचार हो सकता है। जो भी सलाह है, उनको गंभीरता से लेने की जरूरत है। जितनी भी पहल इस उद्योग के लिए है उन सभी पर विचार किया जा रहा है।
- Business Diary Hindi News
- Business Diary News in Hindi
- business news in hindi
- Central Government
- China
- china currency
- China News
- Computer
- computer full form
- electronic city
- electronic items
- full form of computer
- gst on electronic items
- india china
- laptop
- pli online
- pli scheme
- pli scheme in hindi
- pli scheme in post office
- pli scheme india
- pli scheme upsc
- post office pli scheme
- solar cell
- types of computer
I am editor of Jansathi.in from last 2 years. All the posts are my own views which is written by me.
Recent Posts
- Dia mirza: दीया मिर्जा की दिवाली पार्टी में सितारों का जलवा
- Ipl 2025:1574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, जेद्दाह में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी
- urbhi jyoti:सुरभि पर चढ़ा हल्दी का रंग, सुमित के साथ सेरेमनी में मस्ती करती दिखीं
- Ind vs nz:कप्तान रोहित शर्मा की गिरती फॉर्म पर सवाल, भारत की चिंता बढ़ी
- bollywood stars:सुरक्षा के मामले में बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारे रहते हैं अलर्ट